A Man Messing with a Cow : गाय को बिना मतलब ही परेशान करने लगा शख्स! फिर पड़ी ऐसी लात, नजारा देख आप भी हिल जायेंगे देखें विडियो...

A Man Messing with a Cow: A man started troubling the cow without any reason! Then there was such a kick, you will also be shocked after seeing the scene, watch the video... A Man Messing with a Cow : गाय को बिना मतलब ही परेशान करने लगा शख्स! फिर पड़ी ऐसी लात, नजारा देख आप भी हिल जायेंगे देखें विडियो...

A Man Messing with a Cow : गाय को बिना मतलब ही परेशान करने लगा शख्स! फिर पड़ी ऐसी लात, नजारा देख आप भी हिल जायेंगे देखें विडियो...
A Man Messing with a Cow : गाय को बिना मतलब ही परेशान करने लगा शख्स! फिर पड़ी ऐसी लात, नजारा देख आप भी हिल जायेंगे देखें विडियो...

A Man Messing with a Cow :

 

नया भारत डेस्क : सड़क पर चलते समय हमें ऐसे कई लोग नजर आ जाते हैं जिन्हें बिना बात के मजे लेने की आदत होती है। उन्हें लगता है कि जानवर उनका क्या ही बिगाड़ लेंगे। ऐसा ही एक शख्स ने सोचा और गाय से पंगे लेने लगा। मगर एक गाय ने उसे ऐसा सबक सिखाया कि अब वो जिंदगी में कभी भी किसी भी जानवर से पंगा नहीं लेगा। वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। वीडियो को देखने के बाद लोगों ने भी कमेंट किया है। आइए आपको वीडियो और कमेंट दोनों की जानकारी देते हैं। (A Man Messing with a Cow)

वायरल वीडियो में क्या दिखा?

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में नजर आता है कि कुछ लड़के एक साथ कहीं जा रहे हैं। वीडियो में दो नजर आते हैं और एक कैमरे से सब कुछ रिकॉर्ड कर रहा है। इस दौरान उन्हें कुछ गाय बैठी हुई नजर आती है। 'ये दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे' गाना गाते हुए वो गाय से मजे लेने लगे। एक गाय ने तो कुछ नहीं कहा। मगर जैसे ही शख्स आगे जाकर दूसरी गाय को छेड़ता है, वह बिना किसी देरी के उसे जोर की लात मारती है। उसकी हालत देखकर उसके दूसरे दोस्त वहां से भागने लगते हैं। वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। (A Man Messing with a Cow)

यहां देखें वायरल वीडियो-