Groom bride Video: मंडप में दूल्हे ने कर दिया ऐसा चौंकाने वाला काम, हरकत देख सहम गई दुल्हन - देखें वीडियो...
Groom bride Video: The groom did such a shocking work in the pavilion, the bride was shocked to see the action - watch video... Groom bride Video: मंडप में दूल्हे ने कर दिया ऐसा चौंकाने वाला काम, हरकत देख सहम गई दुल्हन - देखें वीडियो...




Social media Viral Video :
नया भारत डेस्क : शादी-ब्याह के सीजन में इंटरनेट पर विवाह से जुड़े वीडियो की बाढ़ सी आ जाती है. तब बड़ी तादाद में सैकड़ों हजारों वीडियो देखे और अपलोड किए जाते हैं. इनमें कुछ तो इतने मजेदार होते हैं जिनती बार देखें मन ही नहीं भरता है. अभी एक ऐसा ही मजेदार वीडियो सामने आया है. जिसमे देखा जा सकता है कि एक महिला दुल्हन (Bride) का घूंघट उठाने की कोशिश कर रही है. वहीं दूल्हा अपना सेहरा पहने हुए दुल्हन की एक झलक पाने को बेताब है. दूल्हे का रिएक्शन (Reaction) देख आपकी भी हंसी छूट जाएगी. पहले आप भी सोशल मीडिया पर वायरल (Viral) हो रहे.
यहां देखें वीडियो: