Shocking: यात्री ने फ्लाइट में एयर होस्टेस और पायलट पर कर दिया हमला, सफर के दौरान शराब, सिगरेट और गालियों से काटा बवाल- देखे वीडियो...

Shocking: Passenger attacked air hostess and pilot in flight, created ruckus with alcohol, cigarettes and abuses during the journey – watch video… Shocking: यात्री ने फ्लाइट में एयर होस्टेस और पायलट पर कर दिया हमला, सफर के दौरान शराब, सिगरेट और गालियों से काटा बवाल- देखे वीडियो...

Shocking: यात्री ने फ्लाइट में एयर होस्टेस और पायलट पर कर दिया हमला, सफर के दौरान शराब, सिगरेट और गालियों से काटा बवाल- देखे वीडियो...
Shocking: यात्री ने फ्लाइट में एयर होस्टेस और पायलट पर कर दिया हमला, सफर के दौरान शराब, सिगरेट और गालियों से काटा बवाल- देखे वीडियो...

Social Media Viral : 

 

नया भारत डेस्क : ग्रीक के क्रीट द्वीप के लिए विज एयर की एक फ्लाइट में सवार एक ब्रिटिश यात्री को बड़े बवाल के बाद गिरफ्तार कर लिया गया। फ्लाइट में सवार पर्यटकों के मुताबिक आरोपी ने न सिर्फ दूसरे यात्रियों बल्कि पायलट के साथ भी मारपीट की। और इसका खामियाजा किसी दूसरे को भुगतना पड़ता है. इस वीडियो में प्लेन (Plane) के अंदर ही एक महिला यात्री और एयर होस्टेस के बीच विवाद खड़े होते हुए देखा जा सकता है. इस वीडियो को ट्विटर (Twitter) पर शेयर किया गया है. 

प्लेन के अंदर हुआ हंगामा

बताया जा रहा है कि ये फ्लाइट (Flight) सैन फ्रांसिस्को से शिकागो जा रही थी. इस फ्लाइट में बैठे किसी भी यात्री को इस बात का अंदाजा नहीं था कि प्लेन के अंदर इतना हंगामा मचने वाला है. इस वीडियो में एक महिला यात्री (Passenger) को अपने बच्चे के साथ देखा जा सकता है. पहले आप भी सोशल मीडिया पर वायरल (Viral) हो रहे इस वीडियो को जरूर देखें...

एयर होस्टेस पहुंची अस्पताल

इस वीडियो में छोटे से बच्चे को पकड़ी हुई महिला फ्लाइट अटेंडेंट पर चिल्लाती (Conflict) हुई नजर आ रही है. जबकि महिला को पीछे हटने के लिए कहा जा रहा है. बताया जा रहा है कि इस विवाद के बाद एयर होस्टेस को अस्पताल (Hospital) ले जाया गया. महिला और फ्लाइट अटेंडेंट के बीच किस बात को लेकर विवाद हुआ, इस बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है. इस हंगामे के पीछे की वजह (Reason) का अभी तक खुलासा नहीं किया गया है.