Crocodile Viral News : नदी से पहले पकड़कर लाए खतरनाक मगरमच्छ, फिर माथे पर तिलक लगाकर करने लगे ये काम...- देखें विडियो...
Crocodile Viral News: First caught dangerous crocodile from the river, then started doing this work by applying tilak on the forehead...- Watch video... Crocodile Viral News : नदी से पहले पकड़कर लाए खतरनाक मगरमच्छ, फिर माथे पर तिलक लगाकर करने लगे ये काम...- देखें विडियो...




Crocodile Viral News :
नया भारत डेस्क : प्राचीन काल से ही गंगा हम हिंदुओं के लिए एक पवित्र नदी है. जहां एक तरफ गंगा का जल अत्यंत पवित्र और साफ़ माना जाता है, वहीं धार्मिक मान्यताओं के अनुसार भी गंगा सर्वोपरि नदी है. ग्रंथों में गंगा को देव नदी भी कहा गया है. कहा जाता है कि इस नदी में स्नान के बाद आप पापमुक्त हो जाते हैं. लेकिन कल्पना करें कि गंगा घाट पर आप स्नान की तैयारी कर रहे हों और अचानक विशालकाय मगरमच्छ दिख जाए. ऐसे में आपका रिएक्शन कैसा होगा? (Crocodile Viral News)
भले ही ये बात आपको सुनने में अजीब लगे लेकिन ये बात पूरी तरीके से सच है. दरअसल पिछले कुछ दिनों से कानपुर में गंगा घाट के पास कई बार मगरमच्छ स्पॉट किए जा रहे हैं! मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक उस समय घाट पर हडकंप मंच गया जब लोगों ने गंगा किनारे मगरमच्छ को देखा. अच्छी बात यह रही कि उस समय कोई शख्स नदी में उतरा नहीं था. मगरमच्छ को देखते ही वहां मौजूद लोग वीडियो बनाने और सेल्फी लेने लग गए. (Crocodile Viral News)
यहां देखिए वीडियो-
#कानपुर गंगा में घाट के किनारे मगरमच्छ को लोगों ने पकड़ा,लोग मगरमच्छ के साथ ले रहे हैं सेल्फी। #crocodiles #kanpur #kanpurcity pic.twitter.com/rzyWnP3Bs3
— Ayush Kumar (@kumarayush084) February 1, 2024
कानपुर में गंगा में मगरमच्छ दिखना बहुत दुर्लभ है। एक दो दिन पहले भैरोंघाट पंपिंग स्टेशन के पास का नज़ारा। #Kanpur #Ganga #Crocodile @NBTLucknow pic.twitter.com/uUbApxwbRc
— Praveen Mohta (@MohtaPraveenn) January 30, 2024