Funny Video: तांगे पर आराम से बैठकर जा रहा था शख्स, तभी अचानक उसके ऊपर गिर गया एक नकली सांप, फिर जो हुआ...- यहाँ देखें वीडियो...
Funny Video: A person was going comfortably on a tonga, then suddenly a fake snake fell on him, then what happened...- Watch the video here... Funny Video: तांगे पर आराम से बैठकर जा रहा था शख्स, तभी अचानक उसके ऊपर गिर गया एक नकली सांप, फिर जो हुआ...- यहाँ देखें वीडियो...




Funny Video Today:
नया भारत डेस्क : वाइल्ड एनिमल्स के वीडियो आए दिन इन्टरनेट पर देखने को मिलते हैं. लेकिन सबसे ज्यादा लोग मस्ती भरे वीडियो को ही देखना पसंद करते हैं. कभी कोई दोस्तों के साथ मस्ती करता दिखाई देता है तो कभी कोई शादी-ब्याह में ही प्रैंक कर डालता है. अभी फिर से एक मस्ती से ही जुड़ा एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें देख सकते हैं कि किस तरह तांगा वाला एक गली से गुजर रहा होता है तभी कुछ लड़के उसके साथ डरावना प्रैंक कर देते हैं. फ्रेम में आगे का नजारा वाकई दहला देने वाला दिखाई पड़ रहा है. (Funny Video Today)
तांगे वाले संग प्रैंक
अक्सर आपने देखा होगा कि कुछ लोग नकली सांप लेकर लोगों के साथ प्रैंक करते दिखते हैं. इस दौरान ज्यादातर लोग घबराकर रह जाते हैं. इस वायरल वीडियो में भी कुछ ऐसा ही नजर आ रहा है. इसमें देखेंगे कि एक शख्स तांगा लेकर गांव की गलियों से गुजर रहा है. उससे खिलाफ पहले से ही कुछ लड़के मस्ती का प्लान बना लेते हैं. जैसे ही वो गली के पास से गुजरता है. लड़के वहां मौजूद पेड़ से उसके ऊपर नकली अजगर गिरा देते हैं. जैसे ही अजगर तांगे पर गिरा शख्स बुरी तरह घबरा गया और शख्स वहीं गिरता-पड़ता रह जाता है. (Funny Video Today))
इंस्टाग्राम पर देखें इस वीडियो को-