Video: पुलिसकर्मी ने बाइक पर 5 सवारी देख हाथ जोड़ लिए हाथ- देखे वीडियो....

video: Policeman folded hands after seeing 5 rides on bike- watch video... Video: पुलिसकर्मी ने बाइक पर 5 सवारी देख हाथ जोड़ लिए हाथ- देखे वीडियो....

Video: पुलिसकर्मी ने बाइक पर 5 सवारी देख हाथ जोड़ लिए हाथ- देखे वीडियो....
Video: पुलिसकर्मी ने बाइक पर 5 सवारी देख हाथ जोड़ लिए हाथ- देखे वीडियो....

Social Media Viral Video :

 

नया भारत डेस्क : यातायात के नियमों का पालन हर किसी को करना चाहिए, वरना आजकल तो आप देख ही रहे होंगे कि सड़क हादसे कितने बढ़ गए हैं. अधिकतर हादसे ट्रैफिक नियमों का पालन न करने की वजह से ही होते हैं. एक तो लोग लिमिट से ज्यादा स्पीड से गाड़ियों चलाते हैं और ऊपर से कई लोग तो हेलमेट भी नहीं लगाते. ऐसे में जाहिर है कि एक्सीडेंट की स्थिति में लोगों की जान पर बन आती है. आपने ऐसे भी कई लोगों को देखा होगा, जो एक बाइक पर एक साथ कई लोगों को बिठा लेते हैं और चल देते हैं. सोशल मीडिया पर आजकल इसी से जुड़ा एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद आपके चेहरे पर मुस्कान भी आ जाएगी और शायद आपको गुस्सा भी आए.

रअसल, इस वीडियो में एक शख्स बाइक पर अपने साथ चार सवारी बिठाकर ले जाता दिख रहा है और उसने हेलमेट भी नहीं पहना हुआ है. ऐसे में उसे देख कर पुलिसकर्मी ने हाथ जोड़ लिए और बड़ी ही विनम्रता से थाने चलने को कहा. वीडियो में आप देख सकते हैं कि शख्स ने एक बाइक पर किस तरह अपनी पत्नी और तीन बच्चों को बिठाया हुआ है. ये नजारा देख कर पुलिसवाले ने हाथ जोड़ लिया और शख्स से पूछा कि ‘कोई बचा तो नहीं’. इसके बाद उसने चुटकी लेते हुए कहा कि कंपनी को बताएंगे कि परिवार छोटा है तो थोड़ी बड़ी गाड़ी बनेगी. फिर पुलिसकर्मी ने बाइक पर सवार यात्रियों को गिना और फिर से चुटकी लेते कहा कि सिर्फ पांच. इसके बाद उसने शख्स को बाइक लगाकर थाने चलने को कहा.

देखिए वीडियो: