Dance Viral News : शख्स ने दिखाया साउथ सुपरस्टार थलापति जैसा डांस, स्टेप्स देख दंग रह गये लोग- यहाँ देखें वीडियो...

Dance Viral News: The person showed dance like South Superstar Thalapati, people were stunned to see the steps - watch the video here... Dance Viral News : शख्स ने दिखाया साउथ सुपरस्टार थलापति जैसा डांस, स्टेप्स देख दंग रह गये लोग- यहाँ देखें वीडियो...

Dance Viral News : शख्स ने दिखाया साउथ सुपरस्टार थलापति जैसा डांस, स्टेप्स देख दंग रह गये लोग- यहाँ देखें वीडियो...
Dance Viral News : शख्स ने दिखाया साउथ सुपरस्टार थलापति जैसा डांस, स्टेप्स देख दंग रह गये लोग- यहाँ देखें वीडियो...

Dance Viral News :

 

नया भारत डेस्क : डांस के वीडियो सोशल मीडिया पर छा रहे है. इस कड़ी में बच्चे, महिलाओं के साथ-साथ बुजुर्ग भी शामिल हैं. हाल के दिनों में कई ऐसे वीडियो वायरल हुए हैं, जो किसी को भी मंत्रमुग्ध कर सकते हैं. इसी कड़ी में अभी एक वीडियो सामने आया है, जो एक लड़के के डांस से जुड़ा हुआ है. इसमें देख सकते हैं कि किस तरह लड़का सड़क पर आता है और डांस कर रहे बाकी लड़कों को ज्वाइन कर लेता है. देखते ही देखते उसने सारी महफिल लूट ली और चलता बना. (Dance Viral News)

लड़के का जबरदस्त डांस

वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि सड़क पर कई लड़के दिखाई दे रहे हैं और सभी म्यूजिक बजाकर मस्ती में झूम रहे हैं. तभी उनके बीच एक लड़का आता है और डांस कर रहे लोगों को ज्वाइन करता है. लड़का देखने में काफी प्रोफेशनल लग रहा है. ऐसा फील होता है जैसे वो ऑफिस से आया हो और डांस में लीन हो गया हो. शुरुआत में सबको यहीं लगता है कि लड़का शानदार डांस नहीं कर पाएगा. लेकिन जब उसने डांस की शुरुआत की तो धमाल ही मच गया. लड़के ने एक से बढ़कर एक स्टेप्स दिखाकर सबका दिल जीत लिया. (Dance Viral News)

इंस्टाग्राम पर देखिए डांस वीडियो-