Shocking: खतरनाक ब्लैक कोबरा को पानी पिलाते दिखा शख्स, कांच के ग्लास से जीभ निकालकर सांप ने पिया पानी- देखे हैरान कर देने वाला ये विडियो...

Shocking: The person seen drinking water to the dangerous black cobra, the snake drank the water by taking out the tongue from the glass glass- this shocking video... Shocking: खतरनाक ब्लैक कोबरा को पानी पिलाते दिखा शख्स, कांच के ग्लास से जीभ निकालकर सांप ने पिया पानी- देखे हैरान कर देने वाला ये विडियो...

Shocking: खतरनाक ब्लैक कोबरा को पानी पिलाते दिखा शख्स, कांच के ग्लास से जीभ निकालकर सांप ने पिया पानी- देखे हैरान कर देने वाला ये विडियो...
Shocking: खतरनाक ब्लैक कोबरा को पानी पिलाते दिखा शख्स, कांच के ग्लास से जीभ निकालकर सांप ने पिया पानी- देखे हैरान कर देने वाला ये विडियो...

Shocking Video : 

 

ब्लैक कोबरा ऐसे सांप नहीं हैं, जिनके पास जाने की गलती कोई भी इंसान करे, लेकिन वीडियो में दिख रहे इंसान के पास शायद इतनी हिम्मत होगी कि वो उसे पानी पिला सके. वैसे तो किसी प्यासे को पानी पिलाना बड़ा ही पुण्य का काम माना जाता है, लेकिन ऐसे खतरनाक तरीके से पानी पिलाना का रिस्क शायद ही कोई और ले, जैसा इस शख्स ने लिया है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि शख्स ने किस तरह अपने हाथ में एक शीशे वाला गिलास लिया हुआ है, जिसमें पानी है और एक खतरनाक ब्लैक कोबरा उसमें मुंह लगाकर पानी पी रहा है. वह कुछ देर तक पानी पीता है और फिर गिलास से मुंह निकाल कर शख्स की ओर बढ़ने लगता है. 

देखें वीडियो: