Food Challenge Video : दुकानदार ने रखा 10 तीखे गोलगप्पे खाने का चैलेंज, शुरुआत में हार मान गये कई धुरंधर, तभी एक शख्स ने किया कमाल- देखें वीडियो...

Food Challenge Video: The shopkeeper kept the challenge of eating 10 spicy golgappas, many fans gave up in the beginning, only then one person did amazing - watch video... Food Challenge Video : दुकानदार ने रखा 10 तीखे गोलगप्पे खाने का चैलेंज, शुरुआत में हार मान गये कई धुरंधर, तभी एक शख्स ने किया कमाल- देखें वीडियो...

Food Challenge Video : दुकानदार ने रखा 10 तीखे गोलगप्पे खाने का चैलेंज, शुरुआत में हार मान गये कई धुरंधर, तभी एक शख्स ने किया कमाल- देखें वीडियो...
Food Challenge Video : दुकानदार ने रखा 10 तीखे गोलगप्पे खाने का चैलेंज, शुरुआत में हार मान गये कई धुरंधर, तभी एक शख्स ने किया कमाल- देखें वीडियो...

Food Challenge Video :

 

नया भारत डेस्क : लोग अलग-अलग शहरों में जाकर नए-नए फूड स्टॉल की खोज करते हैं और फिर लोगों को बताते हैं. इतना ही नहीं कई फूड ब्लॉगर चैलैंज वाले वीडियो भी बनाते हैं. इन वीडियोज में वो खाने के चैंलेज को एक्सेप्ट करते हैं और फिर ईनाम जीतने के लिए जी-जान लगा देते हैं. सोशल मीडिया पर अभी ऐसे ही एक शख्स का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें अपने साथियों के तीखे गोलगप्पे खाने के चैलेंज को एक्सेप्ट करता है. शख्स अपने साथियों के साथ गोलगप्पे के ठेले पर जाता है और गोलगप्पे वाले से चैलेंज की शुरुआत करने के लिए कहता है. (Food Challenge Video)

तीखे गोलगप्पे खाकर ईनाम जीत गया बंदा

वायरल हो रहे इस वीडियो में देख सकते हैं कि दुकानदार ने 10 सबसे तीखे गोलगप्पे खाने का चैलेंज रखा था. इसे जीतने वाले को 1100 रुपये देने का वादा किया गया. कुछ ही देर में चैलेंज शुरू हो गया. एक-एक करके कई लोग गोलगप्पे खाने के लिए आगे आए मगर कुछ ही देर में सबकी हालत खराब हो गई. अंत में जाकर मेन शख्स सामने आता है और तीखे गोलगप्पे खाने का चैंलेंज स्वीकार करता है. शुरुआत में उसकी भी हालत खराब हो जाती है मगर फिर वो पीछे नहीं हटता है. एक-एक करके शख्स ने 10 गोलगप्ले खाकर चैलेंज को पूरा किया. साथ ही ईनाम के रूप में 1100 रुपये की राशि जीत गया. (Food Challenge Video)

यूट्यूब पर देखें इस वीडियो को-