Viral Video: लड़की भैंसों को चारा देकर करने लगी नागिन डांस, तभी हुआ कुछ ऐसा जिसे देख हो जाएंगे लोटपोट...
Viral Video: The girl started doing serpent dance by giving fodder to the buffaloes, then something happened that will make you laugh... Viral Video: लड़की भैंसों को चारा देकर करने लगी नागिन डांस, तभी हुआ कुछ ऐसा जिसे देख हो जाएंगे लोटपोट...




Viral Video :
इंटरनेट पर अक्सर हंसने-गुदगुदाने से लेकर चौकाने वाले वीडियोज वायरल होते हैं। वहीं कई बार ऐसी भी चीजें वायरल होती हैं जो दिल को सुकून देने वाली भी होती हैं। इसी कड़ी में एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसे देखकर आपकी आंखें खुली की खुली रह जाएगी। हो सकता है इससे पहले इस तरह का वीडियो आपने देखा भी ना हो। आलम ये है कि लोग बार-बार इस वीडियो को देख रहे हैं।
इसमें देख सकते हैं कि लड़की बाल्टी में चारा लेकर भैंसों के करीब पहुंची। उसने चारा नाद में डाला और वहीं खड़े होकर डांस करने लगी। वीडियो में देखकर मालूम होता है कि लड़की नागिन डांस के स्टेप करती है मगर पास में खड़ी एक भैंस को ये पसंद नहीं आया। उसने डांस कर रही लड़की को इतनी जोरदार टक्कर मारी कि बेचारी वहीं नाद में जा गिरी और दोबारा उठ नहीं पाई। फ्रेम में ये दृश्य देखकर खूब हंसी भी आती है।