Viral Video of Sadhu in Himalaya: हिमालय पर जमी बर्फ के बीच तप करता नजर आया साधु, Video देख लोगो की कांप उठी रूह- देखे विडियो...
Viral Video of Sadhu in Himalaya: A Sadhu was seen doing penance amidst the frozen snow on the Himalayas, people's souls trembled after watching the video - watch the video... Viral Video of Sadhu in Himalaya: हिमालय पर जमी बर्फ के बीच तप करता नजर आया साधु, Video देख लोगो की कांप उठी रूह- देखे विडियो...




Viral Video of Sadhu in Himalaya :
नया भारत डेस्क : वैसे तो तो हर कुछ दिनों में ऐसे वीडियो सोशल मीडिया पर देखने को मिल जाते हैं जो इंसान को हैरान कर देता है। मगर इस बार जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसे देखने के बाद आपको अपनी आंखों पर विश्वास करना मुश्किल हो जाएगा। वीडियो में एक साधु तपस्या करते हुए दिखाई दे रहे हैं। मगर ये साधु जिस जगह पर तपस्या कर रहे हैं, वहां किसी आम इंसान का पहुंचना भी मुश्किल है। (Viral Video of Sadhu in Himalaya)
तपस्या करते साधु का वीडियो वायरल
वायरल हो रहे वीडियो में आप देखेंगे कि किसी पहाड़ की ऊंचाई पर एक साधु बैठकर तपस्या कर रहे हैं। मगर इसमें हैरान करने वाली बात यह है कि वहां चारों तरफ बर्फ ही बर्फ बिखरी हुई है। यहां तक की उन साधु के बाल, कपड़े और चेहरे पर भी काफी बर्फ इकट्ठी हो गई है। इसके बाद जब आप उन साधु के कपड़े पर नजर डालेंगे तो आंखें खुली की खुली रह जाएंगी। आप देखेंगे कि योगी ने एक साधारण कपड़ा पहना है। (Viral Video of Sadhu in Himalaya)
यहां देखें वायरल वीडियो
???? An amazing story of Mahant Satyendra Nath????
— Healthy Tips (@my_healthy_X) February 21, 2024
Mahant Satyendra Nath is renowned for his dedication to yoga. He ventures into various landscapes including water bodies, brisk winds, mountain peaks, and amidst snowfall to practice meditation.
Satyendra Nath hails from the small… pic.twitter.com/vcb6RXOw7h