Wedding Viral News : यहां बरातियों के बीच पैसे नहीं बल्कि, लुटाया गया सोना, नज़ारा देख लोगों की फटी रह गई आँखे- देखे विडियो...
Wedding Viral News: Here, gold was looted instead of money among the wedding processions, people were left teary-eyed after seeing the scene - watch video... Wedding Viral News : यहां बरातियों के बीच पैसे नहीं बल्कि, लुटाया गया सोना, नज़ारा देख लोगों की फटी रह गई आँखे- देखे विडियो...




Wedding Viral News :
नया भारत डेस्क : आपने अब तक शादियों और बारात में लोगों को नोट उड़ाते हुए तो देखा होगा, लेकिन क्या कभी किसी को पैसों की जगह सोना लुटाते हुए देखा है? फिलहाल, सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है जिसे देखकर नेटिजन्स दंग रह गए हैं. सुनकर भले ही आपको अजीब लग रहा होगा, लेकिन यह बात सोलह आने सच है. वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक शख्स शादी में सोने के सिक्के लुटा रहा है. कुछ ही सेकंड की इस क्लिप को देखकर जनता हैरान है. लोग कह रहे हैं कि ये बंदा तो सोने के सिक्कों की बारिश कर रहा है. (Wedding Viral News)
वीडियो में आप देख सकते हैं कि लोग मजे से नाचते हुए दिखाई दे रहे हैं. इसी दौरान एक महिला और एक आदमी सोने के सिक्कों की बारिश करना शुरू कर देता है. दोनों सोने के सिक्कों को ऐसे लुटाते हुए दिख रहे हैं मानो उनके बीच कोई कॉम्पिटिशन चल रहा हो. मजेदार बात तो यह है कि सिक्कों को लूटने के लिए सूटबूट वाला शख्स भी खुद को रोक नहीं पाता और फौरन सिक्कों को बटोरना शुरू कर देता है. (Wedding Viral News)
यहां देखिए वीडियो-