Monkey and girl Viral News: स्कूल गर्ल को बन्दर ने मारी लात, अचानक से आया और....- यहाँ देखें वीडियो...
Monkey and girl Viral News: The monkey kicked the school girl, came suddenly and.... - Watch the video here... Monkey and girl Viral News: स्कूल गर्ल को बन्दर ने मारी लात, अचानक से आया और....- यहाँ देखें वीडियो...




Monkey and girl Viral News :
नया भारत डेस्क : बंदर सबसे शरारती जानवरों में से एक है, ये कभी दूसरे जानवर को थप्पड़ लगाकर भाग जाता है तो किसी में सामने आए लोगों पर जबरदस्त हमला कर देता है. हाल ही में एक वीडियो सामने आया था जिसमें चिड़ियाघर में बंदर ने लड़की के बाल पकड़ लिए थे. काफी देर बाद उसने उसे छोड़ा था. अभी फिर से बंदर की शरारत से ही जुड़ा एक वीडियो सामने आया है, जिसने सभी को चकित कर दिया है. इसमें एक बंदर चुपके से आता है और स्कूल गर्ल को किक मारकर गिरा देता है. (Monkey and girl Viral News)
लड़की पर बंदर का हमला
किसी पर भी कोई पीछे से हमला कर दे तो सामने वाला शख्स दहल ही जाता है. एक पल के लिए उसे कुछ समझ नहीं आता कि आखिर उसके साथ हुआ क्या. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में भी इसी तरह का नजारा दिख रहा है. इसमें देखेंगे कि स्कूल में कई लड़कियां लाइन में लगी हुई हैं. मालूम होता है जैसे कोई प्रोग्राम चल रहा है. अचानक से एक बंदर आता है और पीछे खड़ी लड़की को उछलकर किक मार देता है. बंदर के अचानक हमले से लड़की जमीन पर गिर जाती है. (Monkey and girl Viral News)
वीडियो को इंस्टाग्राम पर देखें-