Class Viral News : बच्चो ने टीचर को जन्मदिन पर दिया ऐसा सरप्राइज, देखते ही भावुक हो गये, देखें विडियो...

Class Viral News: Children gave such a surprise to the teacher on his birthday, he became emotional after seeing it, watch the video... Class Viral News : बच्चो ने टीचर को जन्मदिन पर दिया ऐसा सरप्राइज, देखते ही भावुक हो गये, देखें विडियो...

Class Viral News : बच्चो ने टीचर को जन्मदिन पर दिया ऐसा सरप्राइज, देखते ही भावुक हो गये, देखें विडियो...
Class Viral News : बच्चो ने टीचर को जन्मदिन पर दिया ऐसा सरप्राइज, देखते ही भावुक हो गये, देखें विडियो...

Class Viral News :

 

नया भारत डेस्क : सोशल मीडिया पर डांस और स्टंट या फिर फनी वीडियो तो आए दिन वायरल होते ही हैं. लेकिन कभी कभार ऐसे चौंकाने वाला नजारे दिख जाते हैं जो घंटों तक लोगों को सोचने पर मजबूर कर देते हैं. अभी इसी तरह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर हर तरफ छाया हुआ है. यह वीडियो है छात्रों के एक ग्रुप का जिसने अपने सबसे बेस्ट शिक्षक को ऐसा सरप्राइज दिया बेचारे इमोशनल हो गए. छात्रों ने मिलकर जिस तरह का सरप्राइज प्लान किया था उसे देख कोई भी दंग रह जाएगा. (Class Viral News)

टीचर को ही कर दिया हैरान

वायरल हो रहे इस वीडियो की शुरुआत में आप देखेंगे कि क्लास में अफरा-तफरी मची हुई है. बच्चे अपनी-अपनी सीट पर ना बैठकर जहां तहां खड़े हैं. मालूम होता है कि तभी कोई टीचर को खबर पहुंचाता है कि कुछ लड़के आपस में भिड़ गए हैं. टीचर भागकर आते हैं और बच्चों की लड़ाई छुड़ाने पहुंच जाते हैं. मगर जैसे ही वो बच्चों को छुड़ाते हैं उनमें से एक फूलों का गुलदस्ता लेकर उनके सामने खड़ा हो जाता है. दरअसल, टीचर का बर्थडे था और बच्चों ने उनके लिए खास तरह का सरप्राइज प्लान किया था. क्लास में सभी ने ऐसी एक्टिंग की जिसे देख हर किसी को लगा कि वाकई में लड़ाई हो गई है. (Class Viral News)

यहां देखिए जबरदस्त वीडियो-