दिल दहला देने वाला VIDEO: हॉस्टल में छठी मंजिल से नीचे गिरा छात्र... हुई दर्दनाक मौत... देखें वीडियो.....

Student fell down from sixth floor in hostel, viral video, Kota, Rajasthan

दिल दहला देने वाला VIDEO: हॉस्टल में छठी मंजिल से नीचे गिरा छात्र... हुई दर्दनाक मौत... देखें वीडियो.....
दिल दहला देने वाला VIDEO: हॉस्टल में छठी मंजिल से नीचे गिरा छात्र... हुई दर्दनाक मौत... देखें वीडियो.....

Student fell down from sixth floor in hostel, viral video 

Kota, Rajasthan: सोशल मीडिया में दिल दहला देने वाले हादसे का वीडियो वायरल हो रहा है. राजस्थान के कोटा में हॉस्टल की छठी मंजिल से गिरकर एक छात्र की मौत हो गई. बालकनी में बैठकर गेम खेलने के बाद सभी जाने लगे तभी एक छात्र खिड़की से नीचे गिर पड़ा. पश्चिम बंगाल का रहने वाला इंशाशु भट्टाचार्य कोटा में नीट की तैयारी कर रहा था. राजस्थान के कोटा में रात को 11:15 बजे युवक अपने तीन दोस्तों के साथ बालकनी में बैठा था. 

कुछ देर बाद चारों दोस्त उठकर जाने लगे. इसी दौरान छात्र उठकर चप्पल पहनने लगा तो उसका बैलेंस बिगड़ गया. पास ही बालकनी में लगी जाली को तोड़ते हुए वह सीधा नीचे जा गिरा. पुलिस ने बताया कि मृतक इशांशु भट्टाचार्य (20) धुपगुरी, जलपाईगुड़ी (पश्चिम बंगाल) का रहना वाला था. वह कोटा के जवाहर नगर इलाके में रहकर नीट की तैयारी कर रहा था. शव को महाराव भीमसिंह अस्पताल के पोस्टमॉर्टम रूम में रखवाया गया है. 

 

इशांशु वात्सल्य रेजीडेंसी हॉस्टल की छठी मंजिल पर रहता था. वह यहां पिछले साल अगस्त में आया था. हादसे की जानकारी लगते ही दूसरे स्टूडेंट भी मौके पर पहुंच गए. छात्र को तलवंडी स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया. लेकिन उसे मृत घोषित कर दिया गया. पुलिस ने उसके घर वालों को सूचना दे दी है. उनके आने के बाद शव का पोस्टमॉर्टम करवाया जाएगा. इतनी ऊंचाई से गिरने की वजह से स्टूडेंट का चेहरा बिगड़ गया.