CG- प्रेमी जोड़े ने की खुदकुशी: प्रेम कहानी का दर्दनाक अंत... मामी-भांजे की मिली लाश... बंद कमरे में फंदे पर लटके मिले दोनों.....
Chhattisgarh Lover couple commits suicide, painful end of love story, aunt-nephew dead body found




नयाभारत डेस्क. प्रेमी-प्रेमिका ने खुदकुशी कर ली. घर पर फांसी के फंदे पर दोनों की एक साथ लाश लटकती मिली है. 2 बच्चों की मां और भांजे के बीच पिछले कई सालों से प्रेम प्रसंग चल रहा था. दोनों प्रेमी जोड़े ने फांसी के फंदे पर लटककर अपनी जान दे दी. मामला जगदलपुर के बोधघाट थाना क्षेत्र का है. पुलिस मामले को पंजीबद्ध कर जांच में जुट गई है. दोनों गंगामुंडा इलाके के रहने वाले हैं. विष्णु साहू (32) को 33 साल की अपनी सगी मामी से ही प्यार हो गया था.
युवक कुंवारा था. वह वेल्डिंग का काम करता था. उसकी प्रेमिका मामी और वो दोनों एक ही घर में अपने परिवार के अन्य सदस्यों के साथ रहते थे. घर के नीचे वाले कमरे में दोनों ने रस्सी का फंदा बनाया और फांसी पर झूल गए. अंदर दोनों फांसी के फंदे पर लटके हुए थे. मामले की जानकारी बोधघाट थाने के जवानों को दी गई. दोनों के शव को उतारकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया गया. पुलिस ने कहा की दोनों के बीच अवैध संबंध था. इसलिए दोनों ने सुसाइड किया है.