CG ट्रिपल मर्डर बिग ब्रेकिंग : एक ही परिवार के 3 लोग की हत्या…पति पत्नि और बेटी की नृसंश हत्या…ट्रिपल मर्डर से फैली सनसनी , SP मौके पर...जाँच में जुटी पुलिस…

CG Triple Murder Big Breaking: Murder of 3 people of same family… Brutal murder of husband wife and daughter अभी अभी छत्तीसगढ़ के जशपुर से बड़ी खबर ज आ रही है ।जशपुर से लगे घोलेंग गांव के कदम टोली में एक साथ 3 लोगो की हत्या कर दी गई है।

CG ट्रिपल मर्डर बिग ब्रेकिंग : एक ही परिवार के 3 लोग की हत्या…पति पत्नि और बेटी की नृसंश हत्या…ट्रिपल मर्डर से फैली सनसनी , SP मौके पर...जाँच में जुटी पुलिस…
CG ट्रिपल मर्डर बिग ब्रेकिंग : एक ही परिवार के 3 लोग की हत्या…पति पत्नि और बेटी की नृसंश हत्या…ट्रिपल मर्डर से फैली सनसनी , SP मौके पर...जाँच में जुटी पुलिस…

CG Triple Murder :Murder of 3 people of same family,Brutal murder of husband wife and daughter

नया भारत डेस्क : अभी अभी छत्तीसगढ़ के जशपुर से बड़ी खबर ज आ रही है ।जशपुर से लगे घोलेंग गांव के कदम टोली में एक साथ 3 लोगो की हत्या कर दी गई है। 

जानकारी के मुताबिक इस वारदात में एक ही परिवार के  पति पत्नी और 19 साल की बेटी की जान चली गई ।बताया जा रहा है कि आरोपियों ने  हत्या के लिए  कुल्हाड़ी जैसे धारदार हथियार का उपयोग किया है । हत्या की वजह क्या है यह जानने के लिए पूरी पुलिस की टीम मौके पर पहुंची हुई हैं ।जिले के एसपी डी रविशंकर ने बताया कि वह मौके पर गए है ।अभी तक मामला पुरानी रंजिश का ही लग रहा है । पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है।

बताया जा रहा हैं कि घटना देर रात की है.जहां पति,पत्नी और उनकी 19 वर्षीय पुत्री खाना खाकर सो रहे थे।इसी दरम्यान अज्ञात लोगों ने धारदार हथियार से शरीर के विभिन्न अंगों पर दर्दनाक वार कर मौत के घाट उतार दिया गया है।

घटना के संबंध में मिली पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के ग्राम कदम टोली में अज्ञात आरोपियों ने माता पिता और बेटी की हत्या कर दी गई है, मरने वालों में मृतक अर्जुन तेंदुआ 43 साल, फिरनी तेंदुआ 40 साल संजना तेंदुआ 19 साल है