Chhattisgarh School Admission: स्कूलों में एडमिशन की होड़.... 50 सीटों के लिए औसतन 40-50 गुना फार्म.... CM भूपेश बोले, 'यह खबर देखना हम सबके लिए कितना सुखद है'.... कह दी ये बड़ी बात.....

Chhattisgarh School Admission 50 seats English Medium Lottery competition School

Chhattisgarh School Admission: स्कूलों में एडमिशन की होड़.... 50 सीटों के लिए औसतन 40-50 गुना फार्म.... CM भूपेश बोले, 'यह खबर देखना हम सबके लिए कितना सुखद है'.... कह दी ये बड़ी बात.....
Chhattisgarh School Admission: स्कूलों में एडमिशन की होड़.... 50 सीटों के लिए औसतन 40-50 गुना फार्म.... CM भूपेश बोले, 'यह खबर देखना हम सबके लिए कितना सुखद है'.... कह दी ये बड़ी बात.....

Chhattisgarh School Admission

 

रायपुर। इंग्लिश मीडियम (english medium) में 50 सीटों के लिए औसतन 40-50 गुना फार्म आए। लॉटरी ही निकालनी होगी। आत्मानंद अंग्रेजी मीडियम स्कूल (atmanand english medium school) की 50-50 सीटों के लिए होड़ है। सरकारी आत्मानंद स्कूल हिंदी और अंग्रेजी दोनों माध्यम (Government Atmanand School both Hindi and English medium) में हैं। अंग्रेज़ी में सीटों की संख्या से कई गुना आवेदन मिल गए हैं। इस पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chhattisgarh Chief Minister Bhupesh Baghel) ने कहा है कि यह खबर देखना हम सबके लिए कितना सुखद है! आप सब लोगों ने मिलकर छत्तीसगढ़ में शिक्षा के क्षेत्र में क्रांति ला दी है। जहां पूरे देश में सरकारी स्कूलों में छात्रों की संख्या कम हो रही है, वहां छत्तीसगढ़ में 40-50 गुना लोग एडमिशन के लिए आगे आ रहे हैं। 

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chhattisgarh Chief Minister Bhupesh Baghel) ने कहा है कि राज्य में अब तक 200 से अधिक स्कूल अपग्रेड किए जा चुके हैं। संख्या बढ़ने का क्रम निरंतर जारी है। जितनी जरूरत पड़ेगी, उतने स्कूल तैयार किए जाएँगे। हमारे बच्चों की शिक्षा से हम कोई समझौता नहीं करेंगे। हर गरीब बच्चा भी सबसे शानदार शिक्षा पाएगा, ये वादा है।