मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत 280 जोड़ो का विवाह प्रदेश की महिला बाल विकास मंत्री अनिला भेड़िया के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ




बलरामपुर जिले में आज मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत 280 जोड़ो का विवाह प्रदेश की महिला बाल विकास मंत्री अनिला भेड़िया के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ..कार्यक्रम में महिला विकास मंत्री के साथ संसदीय सचिव व सामरी विधायक चिंतामणी महराज,रामानुजगंज विधायक बृहस्पत सिंह भी सम्मिलित हुए..
बता दे कि बलरामपुर हाईस्कूल ग्राउण्ड में मुख्यमंत्री कन्या सामूहिक विवाह योजना के तहत 280 जोड़ो का विवाह संपन्न हुआ..जिसमे 267 हिन्दू तथा 17 क्रिश्चियन धर्म के जोड़ो ने हिस्सा लिया ..कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए महिला बाल विकास मंत्री अनिला भेड़िया ने कहा की यह कोरोना काल के बाद यह पहला मौका है..जब शासन की इस महत्वकांक्षी योजना के तहत 280 जोड़ो का सामूहिक विवाह सम्पन्न हुआ है..महिला बाल विकास मंत्री ने नव दम्पत्तियों को आशीर्वाद देते हुए ..उनके सुखद दाम्पत्य जीवन की कामना की..कार्यक्रम को सामरी विधायक चिंतामणी महराज व रामानुजगंज विधायक बृहस्पत सिह ने भी सम्बोधित किया..इस मौके पर जिले के विभिन्न हिस्सों से परिणय सूत्र में बंधने आये युवक युवतियों के चेहरों पर एक अलग ही उत्साह देखने को मिला..सामूहिक कन्या विवाह समारोह में अतिथियों ने नव दंपत्तियों को दहेज स्वरूप शासन द्वारा दी जाने वाली सामग्री का वितरण किया!..
कार्यक्रम का स्वागत एवं आभार महिला एवं बाल विकास के जिला परियोजना अधिकारी जे आर प्रधान ने किया ।