CG ब्रेकिंग: 4 पार्षद निष्कासित, प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने जारी किया निष्कासन आदेश, देखें......
4 councilors expelled, State Congress Committee issued expulsion order




4 councilors expelled, State Congress Committee issued expulsion order
रायपुर। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा निष्कासन आदेश जारी किया गया है। 4 पार्षदो को भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से 6 वर्षों के लिए निष्कासित किया जाता है। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम के आदेशानुसार नगरीय निकाय चुनाव केशकाल में लाये गये अविश्वास प्रस्ताव में पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी के विरूध्द / खिलाफ कार्य करने पर निम्नलिखित पार्षदो :- 1. पंकज नाग, पार्षद वार्ड कं. 01, 2. देवश्री वेदव्यास, पार्षद वार्ड कं. 04, 3. साबनम बानो, पार्षद वार्ड क्र. 11 और सगीर खान, पार्षद वार्ड क. 06 के विरूध्द अनुशासनात्मक कार्यवाही करते हुए भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से 6 वर्षों के लिए निष्कासित किया जाता है। यह आदेश तत्काल प्रभावशील होगा।