CG- कारोबारी गिरफ्तार: 200 अवैध सिलेंडर जप्त... बाप-बेटे करते थे गैस सिलेंडर का अवैध व्यापार... गैस एजेंसी में पड़ी पुलिस की रेड.....

रायपुर। अवैध रूप से गैस सिलेण्डरों में गैस रिफलिंग करते एवं गैस सिलेण्डरों की बिक्री करते लीली चौक स्थित कल्याणी गैस हाउस के संचालक सीताराम अग्रवाल को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी सीताराम अग्रवाल अपने पुत्र के साथ मिलकर अवैध रूप से गैस सिलेण्डरों में गैस रिफलिंग करने के साथ ही अवैध रूप से गैस सिलेण्डरों की बिक्री करते थे। आरोपी का थाना आजाद चौक क्षेत्रांतर्गत लीली चौक में कल्याणी गैस हाउस के नाम से दुकान स्थित है।

CG- कारोबारी गिरफ्तार: 200 अवैध सिलेंडर जप्त... बाप-बेटे करते थे गैस सिलेंडर का अवैध व्यापार... गैस एजेंसी में पड़ी पुलिस की रेड.....
CG- कारोबारी गिरफ्तार: 200 अवैध सिलेंडर जप्त... बाप-बेटे करते थे गैस सिलेंडर का अवैध व्यापार... गैस एजेंसी में पड़ी पुलिस की रेड.....

Chhattisgarh Crime, Businessman arrested, 200 illegal cylinders seized, Father-son used to do illegal business of gas cylinders, Police raid in gas agency

 

रायपुर। अवैध रूप से गैस सिलेण्डरों में गैस रिफलिंग करते एवं गैस सिलेण्डरों की बिक्री करते लीली चौक स्थित कल्याणी गैस हाउस के संचालक सीताराम अग्रवाल को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी सीताराम अग्रवाल अपने पुत्र के साथ मिलकर अवैध रूप से गैस सिलेण्डरों में गैस रिफलिंग करने के साथ ही अवैध रूप से गैस सिलेण्डरों की बिक्री करते थे। आरोपी का थाना आजाद चौक क्षेत्रांतर्गत लीली चौक में कल्याणी गैस हाउस के नाम से दुकान स्थित है।

 

आरोपी के पास गैस रिफलिंग व गैस सिलेण्डर बिक्री करने के संबंध में किसी प्रकार का कोई वैध दस्तावेज एवं पंजीयन नहीं है। आरोपी के कब्जे से अलग - अलग कंपनियों के 100 नग छोटे/बड़े भरा गैस सिलेण्डर तथा 100 नग छोटे/बड़े खाली गैस सिलेण्डर कुल 200 नग गैस सिलेण्डर, 02 नग इलेक्ट्रानिक तराजू एवं गैस रिफलिंग वैक्यूम मोटर जप्त किया गया है। घटना में संलिप्त आरोपी मुकेश अग्रवाल फरार है। राजधानी रायपुर के थाना आजाद चौक क्षेत्र का मामला है।

एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट की टीम को सूचना प्राप्त हुई कि थाना आजाद चौक क्षेत्रांतर्गत लीली चौक स्थित कल्याण गैस हाउस के संचालक द्वारा अवैध रूप से घरेलू गैस सिलेण्डरों से कमर्शियल गैस सिलेण्डरों में गैस रिफलिंग कर अवैध रूप से गैस सिलेण्डर बिक्री की जा रहीं है। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना आजाद चौक पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा कल्याण गैस हाउस में जाकर रेड कार्यवाही की गई।

 

रेड कार्यवाही के दौरान दुकान में 02 व्यक्ति उपस्थित थे, जिनमें से 01 व्यक्ति पुलिस टीम को देखकर फरार हो गया। दुकान में उपस्थित व्यक्ति से पूछताछ करने पर व्यक्ति ने अपना नाम सीताराम अग्रवाल होने के साथ ही स्वयं को कल्याण गैस हाउस का संचालक होना बताया फरार व्यक्ति के संबंध में पूछताछ करने पर सीताराम अग्रवाल द्वारा फरार व्यक्ति को अपना पुत्र मुकेश अग्रवाल होना बताया गया। 

 

टीम के सदस्यों द्वारा दुकान की तलाशी लेने पर घरेलू गैस सिलेण्डरों से कमर्शियल गैस सिलेण्डरों में रिफलिंग वैक्यूम मोटर से गैस रिफलिंग करना पाया गया। गैस रिफलिंग करने व गैस सिलेण्डर रखने व खरीदी-बिक्री करने के संबंध में सीताराम अग्रवाल से दस्तावेज, पंजीयन व अन्य कागजात की मांग करने पर उसके द्वारा किसी प्रकार का कोई वैध दस्तावेज, पंजीयन या अन्य कोई कागजात प्रस्तुत न कर टीम को लगातार गुमराह किया जा रहा था।

 

जिस पर आरोपी सीताराम अग्रवाल को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से अवैध रूप से रखें एवं अवैध रूप से गैस सिलेण्डरों में रिफलिंग वैक्यूम मोटर से गैस रिफलिंग करते अलग - अलग कंपनियों के 100 नग छोटे/बड़े भरा गैस सिलेण्डर तथा 100 नग छोटे/बड़े खाली गैस सिलेण्डर कुल 200 नग गैस सिलेण्डर, 02 नग इलेक्ट्रानिक तराजू एवं गैस रिफलिंग वैक्यूम मोटर जुमला कीमती लगभग 3,00,000/- रूपये जप्त कर ओरापी सीताराम अग्रवाल के विरूद्ध थाना आजाद चौक में अपराध क्रमांक 10/23 धारा 3, 7 आवश्यक वस्तु अधिनियम का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी के विरूद्ध कार्यवाही किया गया। प्रकरण में आरोपी मुकेश अग्रवाल फरार है, जिसकी पतासाजी कर गिरफ्तार करने के हर संभव प्रयास किये जा रहे है।