CG- चरित्र शंका पर पत्नी की हत्या: बीवी के कैरेक्टर पर था शक... रात को हाथ-मुक्के से बेदम पीटा... सुबह उठी तो फिर से घसीट-घसीटकर मारा और ले ली जान... पति गिरफ्तार....
Korba: पत्नी के हत्या के आरोपी पति को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। कोरबा जिले के बांगो थाना क्षेत्र का मामला है। खुर्रूभांठा पचरा के 55 वर्षीय दुबराज सिंह ने रात्रि लगभग 01:00 बजे पत्नी को चरित्र शंका कर बाल पकड़कर, घसीट घसीटकर, हाथ झापड़ से मारपीट कर सिर को पटककर मारा था तथा सुबह करीबन 07:00 बजे पुन: हत्या करने की नीयत से बाल पकड़कर घसीट घसीटकर मारपीट करते हुये दीवाल में पटक पटककर मारपीट कर हत्या कर दिया।




Chhattisgarh Crime, Murder of Wife on Suspicion of Character, Husband Arrested
Korba: पत्नी के हत्या के आरोपी पति को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। कोरबा जिले के बांगो थाना क्षेत्र का मामला है। खुर्रूभांठा पचरा के 55 वर्षीय दुबराज सिंह ने रात्रि लगभग 01:00 बजे पत्नी को चरित्र शंका कर बाल पकड़कर, घसीट घसीटकर, हाथ झापड़ से मारपीट कर सिर को पटककर मारा था तथा सुबह करीबन 07:00 बजे पुन: हत्या करने की नीयत से बाल पकड़कर घसीट घसीटकर मारपीट करते हुये दीवाल में पटक पटककर मारपीट कर हत्या कर दिया।
मारपीट से मृतका को सिर, छाती गर्दन में अंदरूनी गंभीर चोट आने से मृत्यु हो गई। घटना के बाद आरोपी फरार हो गया था। जिसे अपने घर में छिपे होने की सूचना मिलने पर पुलिस टीम गठित कर घेराबंदी की पकड़ा गया। आरोपी दुबराज सिंह सोरोठिया को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर अपना जुर्म स्वीकर किया। जिसे न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।