How To Clean Wooden Cooking Utensils : लकड़ी के बर्तनों को साफ करने का जान लें सही तरीका, बरकरार रहेगी चमक, यहाँ देखें आसान तरीका...
How To Clean Wooden Cooking Utensils: Know the right way to clean wooden utensils, the shine will remain intact, see here the easy way... How To Clean Wooden Cooking Utensils : लकड़ी के बर्तनों को साफ करने का जान लें सही तरीका, बरकरार रहेगी चमक, यहाँ देखें आसान तरीका...




How To Clean Wooden Cooking Utensils :
नया भारत डेस्क : रसोई के गंदे बर्तनों को चमकाना मुश्किल कामों में से एक है. खासतौर पर अगर बर्तन लकड़ी के हों तो इन्हें सावधानी से साफ करना जरूरी होता है. दरअसल, हम बाजार से जब इन बर्तनों को खरीदकर घर लाते हैं तो ये काफी स्टाइलिश और अच्छे दिखते हैं, लेकिन जैसे जैसे इनका हम इस्तेमाल करते हैं, तेल और मसाले लगकर ये काले और बदसूरत होते जाते हैं. ऐसे में आप सिंपल उपायों की मदद से इन्हें नया जैसा रख सकते हैं. (How To Clean Wooden Cooking Utensils)
दरअसल, लकड़ी में तरल पदार्थों को सोखने का गुण होता है. ऐसे में इसमें तेल मसाले के दाग धब्बे आसानी से बन जाते हैं, और जल्द ही इसे अच्छे से साफ नहीं करने पर इससे तेज दुर्गंध भी आने लगती है. जिन्हें लकड़ी के बर्तनों के रखरखाव के बारे में पता नहीं होता है, वह अक्सर इससे छुटकारा पाने के लिए इसे स्टील के स्क्रब से रगड़ देते हैं. जिसके कारण यह बर्तन अपनी चमक खो देते हैं, साथ ही रूखे और बदसूरत हो जाते हैं. ऐसा आपके महंगे बर्तनों के साथ न हो इसलिए यहां आज हम आपको लकड़ी के बर्तनों को साफ करने के आसान और सही तरीके बता रहे हैं. (How To Clean Wooden Cooking Utensils)
बेकिंग सोडा से चमकाएं वुडन कुकवेयर
लकड़ी के बर्तनों में तेल लगने के कारण यह अपना वास्तविक रंग खोने लगते हैं. ऐसे में इसकी डीप क्लीनिंग करने के लिए आप बेकिंग सोडा का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए एक कटोरी में पानी और बेकिंग सोडा लेकर पेस्ट तैयार कर लें. फिर इस पेस्ट को लकड़ी के बर्तनों पर लगाकर कुछ देर के लिए छोड़ दें. फिर इसे हल्के गर्म पानी से स्पंज की सहायता से धोकर साफ कर लें. (How To Clean Wooden Cooking Utensils)
नींबू से करें साफ
नींबू की मदद से लकड़ी के बर्तन से चिकनाई और गंदगी को आसानी से हटाने में मदद मिलती है. इसके लिए एक टब में गर्म पानी लेकर उसमें नींबू का रस मिलाएं. फिर इसमें 10-15 मिनट के लिए वुडन कुकवेयर को डुबोकर छोड़ दें. फिर इसे सूती कपड़े से अच्छे से पोंछकर इस्तेमाल कर लें. (How To Clean Wooden Cooking Utensils)
विनेगर से साफ करें लकड़ी के चम्मच
विनेगर लकड़ी के चम्मच से गंदगी के साथ बदबू को दूर करने में भी कारगर होता है. इसके लिए विनेगर में थोड़ा सा शहद मिला लें. फिर इसमें रूई के टुकड़े को डुबोकर लकड़ी के बर्तनों पर रगड़ें. फिर इसे साफ पानी से धोकर सूखा लें. (How To Clean Wooden Cooking Utensils)