Skin Care : आज ही घर पर बनायें केमिकल Free हैंड Wash, जर्म और बैक्टीरिया का होगा खात्मा, यहाँ देखें हैंडवाश बनाने का आसान स्टेप...

Skin Care: Make chemical free hand wash at home today itself, germs and bacteria will be eradicated, see here the easy steps to make handwash... Skin Care : आज ही घर पर बनायें केमिकल Free हैंड Wash, जर्म और बैक्टीरिया का होगा खात्मा, यहाँ देखें हैंडवाश बनाने का आसान स्टेप...

Skin Care : आज ही घर पर बनायें  केमिकल Free हैंड Wash, जर्म और बैक्टीरिया का होगा खात्मा, यहाँ देखें हैंडवाश बनाने का आसान स्टेप...
Skin Care : आज ही घर पर बनायें केमिकल Free हैंड Wash, जर्म और बैक्टीरिया का होगा खात्मा, यहाँ देखें हैंडवाश बनाने का आसान स्टेप...

Skin Care :

 

नया भारत डेस्क : आपको दिन में कई बार हैंड सेनिटाइज या हैंड वॉश करने पड़ते हैं. बाजार के हैंड वॉश कई हानिकारक केमिकल से भरपूर होते हैं जोकि आपके हाथों को खराब कर सकते हैं. इसलिए आज हम आपके लिए घर पर ऑरेंज हैंड वॉश बनाने की विधि लेकर आए हैं. (Skin Care)

ऑरेंज हैंड वॉश को ऐसी चीजों से तैयार किया जाता है जोकि पूरी तरह से केमिकलरहित होते हैं. इससे आपके हाथ सोफ्ट और नरिश बने रहते हैं. इस हैंड वॉश की खास बात ये है कि इसको एक बार बनाकर आप कम से कम एक हफ्ते तक इस्तेमाल कर सकते हैं, तो चलिए जानते हैं ऑरेंज हैंड वॉश कैसे बनाएं… (Skin Care)

ऑरेंज हैंड वॉश बनाने की आवश्यक सामग्री-

लिक्विड कैस्टाइल सोप 1/3 कप

एलोवेरा जेल एक चम्मच

स्वीट ऑरेंज एसेंशियल ऑयल 10-15 बूंद

डिस्टिल्ड वाटर एक कप

विच हेज़ल 1 बड़ा चम्मच

सोप डिस्पेंसर

ऑरेंज हैंड वॉश कैसे बनाएं? 

ऑरेंज हैंड वॉश बनाने के लिए आप सबसे पहले डिस्पेंसर बोतल में डिस्टिल्ड वॉटर डालें.

इसके साथ ही आप इसमें लिक्विड कैस्टाइल सोप, विच हेज़ल और ऑरेंज एसेंशियल ऑयल डाल दें.

फिर आप इसमें एलोवेरा जेल या ताजा एलोवेरा जेल डाल दें.

इसके बाद आप बोतल का ढक्कन को लगाकर धीरे-धीरे शेक करते जाएं.

अब आपका ऑरेंज हैंड वॉश बनकर इस्तेमाल के लिए तैयार हो चुका है.

आप इसको कम से कम 3-4 सप्ताह तक आसानी से उपयोग कर सकते हैं.