भिलौनी से दिन रात लगातार बेधड़क होकर किया जा रहा अवैध रेत उत्खनन ऊपर भेजने के नाम पर हो रही अवैध वसूली पढ़े पूरी खबर




बिलासपुर//मस्तूरी ब्लॉक के पचपेड़ी क्षेत्र से लगातार शिवनाथ नदि से रेत की अवैध खनन हो रही है और रोज सैकड़ो गाड़ियां रेत पार किया जा रहा दिन हो या रात यहाँ बेधड़क अवैध खनन किया जा रहा है जिम्मेदार हाथ पे हाथ धरे बैठे है ताज्जुब कि बात तो ये हैं कि यहाँ प्रत्येक गाड़ियों के ड्राइवरों से रॉयलटी के नाम पर 200 की वसूली भी की जा रही है एक ड्राइवर बताता है की उसने पूछा की पर्ची तो नहीं दे रहे हो तो किस बात के पैसे दे तो मौजूद दलाल ने कहा की ये पैसा ऊपर जाता है और ऊपर पैसा नहीं देंगे तो जोंधरा जैसे यहाँ भी छापा पड़ जायेगा अब सवाल ये है की ये ऊपर वाला आखिर है कौन जो लगतार अवैध कारोबार धंधा को बढ़ावा दे रहा है पर विभाग के अधिकारी चुप्पी साधे हुए है आखिर कब होगी भिलौनी जैसे अवैध रेत घाट चलाने वालो पर कार्यवाही यहाँ कार्यवाही नहीं होने के कारण रेत माफियाओ को बल मिल रहा है क्षेत्र के अधिकारी अपना पल्ला झाड़ रहे है अभी कुछ दिन पहले खनिज विभाग के अधिकारीयों ने जोंधरा से कुछ गाड़ियों को अवैध रेत सप्लाई करते पकड़ा है जिस पर कार्यवाही जारी है पर क्या इतने मात्र से इसमें लगाम लगाया जा सकता है क्यों की आपने सिर्फ कुछ गाड़ियों पर ही कार्यवाही किया है यहाँ की अगर बात करे तो सुबह से लेकर रात तक सैकड़ो छोटी बड़ी गाड़ियां चल रही है दर्रीघाट से लेकर मटिया,विद्याडीह मचहा,कोकड़ी,भिलौनी जोंधरा,गोपालपुर,कुकुरदी,हरदी कुकुरदी कला,इन जगहों से लगातार रेत की चोरी हो रही है पर विभाग के अधिकारी बस खाना पूर्ति कर लौट जा रहे है अब तो ग्रामीणों ने भी पूछना बोलना शुरू कर दिया है क्या गरीबो के ऊपर बस नियम लागु होता है कानून का बाकि जो अवैध रूप से लगातार काम कर रहे है उनके लिए अधिकारीयों ने नियम बदल दिया है क्या सवाल बहुत सारे है पर जवाब भी इन्ही जिम्मेदारों को देना होगा
वही ग्रामीण बताते है की खनिज विभाग के उदासीन रवैये के चलते खनिज माफिया क्षेत्र में लगातार सक्रिय हो रहे हैं आपको बताते चले की नाममात्र के कार्रवाई से अवैध उत्खनन पर अंकुश नहीं लग पा रहा है। खनिज विभाग द्वारा लगातार कार्रवाई न करने से अवैध उत्खनन करने वालों के हौसले बुलंद है और वह लगातार अवैध उत्खनन करने में जुटे हुए हैं