महिला इंस्पेक्टर रिश्वत लेते गिरफ्तार: रिश्वत लेते पकड़ी गईं इंस्पेक्टर की सफाई.... 'अकेले मेरे लिए नहीं है, ऊपर तक देना है'... मीटिंग में नहीं गई.... रिश्वत लेने पहुंच गई महिला अधिकारी.... लेडी इंस्पेक्टर को ACB ने रेस्टोरेंट में रंगे हाथों दबोचा.....
Inspector caught taking bribe Bid it is not for me alone I have to give up to the top महिला इंस्पेक्टर रिश्वत लेते गिरफ्तार जयपुर




...
जयपुर। महिला ड्रग इंस्पेक्टर को घूस लेते ACB ने रंगेहाथों गिरफ्तार किया है। ड्रग इंस्पेक्टर का नाम सिंधू कुमारी है। मेडिकल दुकान के संचालक से प्रोटेक्शन मनी के तौर पर लेडी ड्रग इस्पेक्टर पैसे ले रही थी। मेडिकल की दुकानों का निरीक्षण करने की आड़ में वसूली करने वाली करने वाली ड्रग इंस्पेक्टर सिंधू कुमारी को जयपुर एसीबी की टीम ने गिरफ्तार कर लिया। जयपुर में एंटी करप्शन ब्यूरो ने ड्रग इंस्पेक्टर को घूंस लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया है। जैसे ही उस इंस्पेक्टर को गिरफ्तार किया गया, उसने दो टूक कह दिया कि अकेले मेरे लिए नहीं है, ऊपर तक देना पड़ता है, नहीं देने पर कहते हैं कि बीकानेर ट्रांसफर करवा देंगे।
गिरफ़्तार सिंधू कुमारी के पास जयपुर के 500 मेडिकल स्टोर के निरीक्षण की ज़िम्मेदारी थी और वो हर एक स्टोर से हर महीने पांच-पांच हज़ार रुपये की वसूली करती थी। दस दिन पहले ही एंटी करप्शन ब्यूरो के पास एक दवा दुकान मालिक ने शिकायत की थी कि कई सालों से ड्रग इंस्पेक्टर सिंधू कुमारी 5 हजार रुपये लेती है। कभी किसी दवा दुकान की जांच नहीं की, बस उनका डिमांड होता है कि घर आकर पैसे दे जाओ। छोटे मोटे काम भी कराने होते हैं तो हर काम के लिए पैसे मांगती हैं। ड्रग स्टोर में या दवा दुकान में कोई नया कर्मचारी भी रखना है तो उसके बदले भी पैसे मांगती थी क्योंकि नियम के अनुसार राज्य इंस्पेक्टर को जानकारी देनी होती है।
एंटी करप्शन ब्यूरो ने लगातार सात दिनों तक इस शिकायत की जांच की और सही पाया, तब 10 हज़ार रुपये की रिश्वत मांगने वाली सिंधू कुमारी को ट्रैक करने के लिए एक जाल बिछाया। एंटी करप्शन ब्यूरो ने आरोपी इंस्पेक्टर को एक रेस्टोरेंट में पैसे लेने के लिए बुलाया और वहां पर रंगे हाथों पकड़ लिया। सिंधू कुमारी मूलतः बिहार की रहने वाली है और यहां नौकरी करती है।ड्रग इंस्पेक्टर सिंधू कुमारी जब रिश्वत ले रही थी तब मेडिकल विभाग में मीटिंग चल रही थी ।उन्हें बुलाया जा रहा था मगर वह रिश्वत लेने के लिए रेस्टोरेंट पहुंच गईं।