थाना स0 लोहारा परिसर मे जनदर्शन कार्यक्रम का किया गया आयोजन   158 गांवो के ग्राम कोटवार एंव अपार जनसमुदाय बने कार्यक्रम के साक्षी

थाना स0 लोहारा परिसर मे जनदर्शन कार्यक्रम का किया गया आयोजन      158 गांवो के ग्राम कोटवार एंव अपार जनसमुदाय बने कार्यक्रम के साक्षी

 

 

कवर्धा/ स0 लोहारा में जन दर्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमे ओ.पी.पाल पुलिस महानिरीक्षक , पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह एंव अति0 पुलिस अधीक्षक मनिषा ठाकुर एंव अनुविभागीय अधिकारी मोनिका सिंह परिहार जन प्रतिनिधी गण एंव 158 गांव के ग्राम कोटवार एंव ग्रामीणो के जन समुदाय के उपस्थिती मे आयोजित किया गया कार्यक्रम में वरिष्ट अधिकारीयो द्वारा खुले मंच मे उपस्थित जन समुदाय को बे झिझक बिना किसी भय के अपनी समस्याओ को बताने जिस पर 07 आम नागरिको द्वारा कार्यक्रम मे अपनी समस्या रखी गई जिनमे से 03 समस्याओ का मौके पर निराकरण किया गया वरिष्ट अधिकारीयो द्वारा ग्रामीणों से हाल चाल पुछकर ग्रामीणों के समस्याओं को दूर करने का हर संभव मदद एंव त्वरीत निराकरण करने का आश्वासन ग्रामीण जनों को दिया गया ।

  पुलिस महानिरीक्षक द्वारा अपने उदबोधन मे पुलिस एंव आमजन दोनो समाज के एक ही अंग है दोनो के मध्य कोई विभाजन रेखा नही है यदि पुलिस भी गलत होगी तो उसका पक्ष नही लेकर जो समाज के हित मे हो वो फैसला लिया जायेगा साथ ही कार्यक्रम मे उपस्थित महिलाओ की सुरक्षा सुदृण करने एंव उन्हे विषम परिस्थीतीयो मे तत्तकाल पुलिस सहायता उपलब्ध हो सुनिश्चीत करने अभिव्यक्ति एप्स के सबंध मे बताकर उपयोग करने प्रेरित किये एंव उपस्थित जन प्रतिनिधीयो को अपील करते हुए कि आप पुलिस विभाग एंव जनता के मध्य के महत्वपुर्ण सेतु है आप पुलिस के अच्छे कार्यो का प्रसंसा करे परंतु गलतीयो की आलोचना करने से भी पीछे ना हटे कहते हुए अपना मोबाईल नम्बर उपस्थित जन समुदाय को नोट कराकर किसी भी समय अपनी समस्याओ के बारे मे अवगत कराने एंव त्वरित निराकरण का आश्वासन दिया गया।

 

पुलिस अधीक्षक द्वारा अपने उदबोधन मे जन समुदाय को सकारात्मक सोच के साथ कार्य करने पुलिस को सवेदनशीलता के साथ आम जन के हित मे कार्य कर आम जन के मन मे पुलिस एक मित्र के रूप मे स्थापित हो इस संबंध में लगातार प्रयास करने बता कर पुर्व मे ग्राम कोटवार एंव पुलिस के मध्य संबंधो पर प्रकाश डालते हुए पुन: पुलिस एंव ग्राम कोटवार के मध्य सार्थक संवाद एंव सामंजस्य स्थापित करने पर जोर देते हुए ग्राम कोटवारो के समाज के प्रति समर्पित भाव से किये गये कार्यो की सराहना किये एंव ग्राम कोटवारो को ग्राम के अपराधो की जानकारी के साथ साथ गांव के जन सरोकार से सबंधीत विभिन्न समस्याओ की जानकारी भी पुलिस को अवगत कराने अपील किये ।

         कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वरिष्ट समाज सेवी अशोक चोपडा द्वारा सार्थक कार्यक्रम आयोजन कराने पर जिला पुलिस कबीरधाम की सराहना की गई एंव अधिकारीयो एंव कर्मचारीयो के अनुशासित एंव सहयोगात्मक कार्यो की खुले दिल से प्रशंसा कर प्रत्येक थाने एंव आम जन के मध्य एैसे ही परस्पर प्रेम एंव सामंजस्य बनाकर कार्य करने की आवस्यकता पर जोर दिया गया । 

         जन दर्शन कार्यक्रम मे उपस्थित 158 गांव के ग्राम कोटवारो को पहचान पत्र जारी कर लगातार पुलिस एंव प्रसासन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर कार्य करने पर उनके कार्यो का सम्मान करते हुए सभी को साल ,श्रीफल एंव प्रशस्ति पत्र देकर कार्यक्रम मे सम्मनित किया गया ।

          कार्यक्रम मे उपस्थित जन समुदाय का स्वास्थ्य विभाग लोहारा के सहयोग से स्वास्थ्य परीक्षण कराकर आवश्यक दवाइयां वितरित की गई । तथा जरूरत मंदो का आयुष्मान कार्ड बनवाया गया जन दर्शन कार्यक्रम मे आये युवाओ का लर्निग लायसेंस एंव वाहन बीमा संबंधी प्रक्रिया पुर्ण कराया गया । कार्यक्रम मे उपस्थित महिलाओ युवतियो एंव छात्राओ को ससक्त्‍ बनाने अभिव्यक्ति के संबंध मे जानकारी देकर अभिव्यक्ति एप्स डाउनलोड कराया गया जिससे उन्हे किसी भी विषम परिस्थतीयो मे तत्काल पुलिस सहायता मिल सके । कार्यक्रम मे ग्राम कोटवारो द्वारा विभिन्न सास्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया साथ ही महिला ग्राम कोटवारो की सुवा तृत्य की प्रस्तुती ने उपस्थित जन समुदाय का मन मोह लिया जन समुदाय को पुलिस परिवार द्वारा सम्मान भोजन कराया गया। पुलिस के इस कार्यक्रम एंव सम्मान से अभिभुत होकर कोटवार संघ सहसपुर लोहारा द्वारा पुलिस अधीक्षक कबीरधाम एंव उनकी पुरी टीम का सम्मान कर आभार व्यक्त किया गया ।