CG- दो भाईयों की मौत: दर्दनाक सड़क हादसा... नींद की झपकी आने से ट्रक मे जा घुसे बाइक सवार... दोनों की मौके पर ही गई जान....
Death of two brothers, Chhattisgarh road accident, Baloda Bazar: दर्दनाक सड़क हादसे की खबर है. दो भाइयों की मौके पर ही मौत हो गई. नींद की झपकी आने से बाइक सवार ट्रक मे जा घुसे. बलौदाबाजार जिले के पलारी में कोदवा मोड़ पर हादसा हुआ. मंदिरहसौद के ग्राम पिरदा निवासी 20 वर्षीय दीपक कोसले और उसका भाई 19 वर्षीय आदित्य बंजारे ग्राम डुमहा थाना खरोरा अपने रिश्तेदार के घर ग्राम पनगांव बलौदाबाजार से रायपुर के लिए बाइक पर निकले.




Death of two brothers, Chhattisgarh road accident
Baloda Bazar: दर्दनाक सड़क हादसे की खबर है. दो भाइयों की मौके पर ही मौत हो गई. नींद की झपकी आने से बाइक सवार ट्रक मे जा घुसे. बलौदाबाजार जिले के पलारी में कोदवा मोड़ पर हादसा हुआ. मंदिरहसौद के ग्राम पिरदा निवासी 20 वर्षीय दीपक कोसले और उसका भाई 19 वर्षीय आदित्य बंजारे ग्राम डुमहा थाना खरोरा अपने रिश्तेदार के घर ग्राम पनगांव बलौदाबाजार से रायपुर के लिए बाइक पर निकले.
पनगांव से 30 किलोमीटर दूर कोदवा मोड़ पर ट्रक और बाइक की टक्कर हो गई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों भाई सड़क से करीब 20 फीट की दूरी पर जा गिरे. दोनों युवक सड़क किनारे लगे दिशा सूचक से जा टकराए. जिसके कारण मौके पर ही उनकी मौत हो गई. दोनों युवक रायपुर के किसी होटल में काम करते हैं. पुलिस ने दोनों युवकों के शवों का पोस्टमॉर्टम कराकर उनके परिजनों को सौंप दिया है. वाहन चालक की तलाश की जा रही है.