CG- बेहोशी की हालत में युवती से दुष्कर्म: शादीशुदा प्रेमी ने पहले शराब पिलाई... बेहोश हुई तो गर्लफ्रेंड का किया रेप... फिर बाइक पर चढ़ाते वक्त गिरने से युवती की हो गई मौत... 2 गिरफ्तार.....
Married youth raped his girlfriend, Girl died, 2 accused arrested, Dantewada News: शादीशुदा युवक ने गर्लफ्रेंड का रेप किया. ईलाज के दौरान मौत हो गई. पहले शराब पिलाई. फिर बेहोश हुई तो दुष्कर्म किया. बाइक पर चढ़ाते वक्त सिर के बल गिरने से गंभीर चोट आने से मृत्यु हो गई. मामला छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले के बचेली थाना क्षेत्र का है. 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. युवती पाढ़ापुर में मोबाईल टावर के पास बेहोश हालत में मिली. अपोलो अस्पताल बचेली ले गये है.




Married youth raped his girlfriend, Girl died, 2 accused arrested
Dantewada News: शादीशुदा युवक ने गर्लफ्रेंड का रेप किया. ईलाज के दौरान मौत हो गई. पहले शराब पिलाई. फिर बेहोश हुई तो दुष्कर्म किया. बाइक पर चढ़ाते वक्त सिर के बल गिरने से गंभीर चोट आने से मृत्यु हो गई. मामला छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले के बचेली थाना क्षेत्र का है. 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. युवती पाढ़ापुर में मोबाईल टावर के पास बेहोश हालत में मिली. अपोलो अस्पताल बचेली ले गये है.
ईलाज के दौरान मृत्यु हो गयी. रिपोर्ट पर मर्ग कायम कर जॉच पंचनामा कार्यवाही में लिया गया. जांच दौरान मृतिका के शव का पीएम कराया गया. मृतिका का शॉर्ट पीएम रिपोर्ट में डॉक्टर द्वारा मृतिका की मृत्यु सिर में आई चोट व रक्तश्राव के कारण होना एवं मृतिका के साथ हाल ही में अनाचार होना लेख करने पर धारा 376 भादवि. का अपराध घटित होना पाये जाने से अज्ञात आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 80/2022 धारा 376 भादवि.पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया.
बुधरू ओयामी एवं बिजू राम ओयामी ग्राम कड़मपाल के साथ मृतिका को बचेली में देखे जाने की सूचना प्राप्त होने पर पुलिस टीम कड़मपाल पहुंचे. संदेही बुधरू ओयामी एवं बिजू राम ओयामी सकुनत पर मिले जिन्हे घटना के संबंध में पूछताछ करने पर टाल मटोल करने से हिरासत में लेकर थाना लाकर पूछताछ करने पर अपराध कारित करना स्वीकार करते हुये आरोपी बुधरू ओयामी द्वारा मृतिका बेहोश थी तभी बेहोशी के हालत में जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाया.
आरोपी बुधरू ओयामी के साथ आरोपी बिजू ओयामी द्वारा मृतिका को नशे के हालत में मोटर सायकल पर बैठाते समय सिर के बल गिरने से गंभीर चोट आने से मृत्यु होने पर प्रकरण में धारा 304, 34 भादवि. जोड़ी गई. आरोपियो बुधरू ओयामी निवासी नयापारा कड़मपाल एवं बिजू ओयामी निवासी गायतापारा कड़मपाल थाना किरन्दुल के विरूध्द पर्याप्त अपराध धारा सबूत पाये जाने गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में रखने न्यायालय प्रस्तुत किया गया है.