CG में जीजा-साले की दर्दनाक मौत: तेज रफ्तार ट्रेलर ने बाइक सवार जीजा-साले को कुचला... मौके पर ही चले गई दोनों की जान... गांव में घूमने निकले थे दोनों....
दर्दनाक सड़क हादसे की खबर है. जीजा-साले की मौके पर ही मौत हो गई. तेज रफ्तार ट्रेलर ने बाइक सवार जीजा-साले को अपनी चपेट में ले लिया. मामला रायगढ़ जिले के चक्रधर नगर थाना क्षेत्र के ग्राम तिलगा-भगोरा का है.




Chhattisgarh Road Accident, jija and sala died, speeding trailer hit bike
Raigarh: दर्दनाक सड़क हादसे की खबर है. जीजा-साले की मौके पर ही मौत हो गई. तेज रफ्तार ट्रेलर ने बाइक सवार जीजा-साले को अपनी चपेट में ले लिया. मामला रायगढ़ जिले के चक्रधर नगर थाना क्षेत्र के ग्राम तिलगा-भगोरा का है. आनंद राम सिदार (27 वर्ष) अपने साले अनेश सिदार (21 वर्ष) के साथ बाइक से गांव में घूमने निकला था. इसी दौरान तिलगा-भगोरा मार्ग पर अज्ञात ट्रेलर चालक ने तेज और लापरवाही से वाहन चलाते हुए बाइक सवार जीजा-साले को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे मौके पर ही दोनों की मौत हो गई.
इसके बाद ट्रेलर चालक मौके से फरार हो गया. घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने चक्काजाम कर दिया, जिससे सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गई. सूचना मिलने पर पहुंची चक्रधर नगर थाना पुलिस ने मृतक के परिजनों को 25-25 हजार रुपए की मुआवजा राशि दी. तब जाकर चक्काजाम खत्म किया गया. पुलिस ने फिलहाल जीजा-साले दोनों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. फरार ट्रेलर चालक की तलाश की जा रही है.