CG- बैनर विवाद: इन इलाकों में बिना इजाजत कोई बैनर नहीं... PCC ने जारी किया कड़ा आदेश... पोस्टर हटा लें नहीं तो... देखें आदेश.....
Chhattisgarh Banner Controversy, No banner in these areas without permission, PCC issued strict order to Remove poster




Chhattisgarh Banner Controversy, No banner in these areas without permission, PCC issued strict order to Remove poster
रायपुर। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी से आदेश जारी किया गया है। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम के आदेशानुसार निर्देशित किया गया है कि एकात्म पथ से मुक्तांगन के आगे टी-पॉइंट तक, मेला ग्राइंड से मैन एंट्री पॉइंट तक और मेफेयर से वीवीआईपी एंट्री पॉइंट तक पूरा क्षेत्र लाल रंग से अंकित है। यह कांग्रेस महाधिवेशन के लिए आरक्षित शहीद वीर नारायण सिंह नगर का हिस्सा होगा।
इस पूरे क्षेत्र में प्रचार सामग्री सिर्फ प्रदेश कांग्रेस कमेटी एवं अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की अनुमति से लग सकेगी। कांग्रेस पार्टी संगठन के सभी साथियों से कहा गया है की वे यहां कोई प्रचार सामग्री न लगाएं। जो सामग्री लग गई है। उसे हटा लेना ठीक होगा। अन्यथा उसे हटा दिया जाएगा। यह आदेश छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रभारी महामंत्री प्रशासन रवि घोष ने जारी किया है।