CG- बार में भारी बवाल: बर्थ-डे पार्टी के दौरान जमकर चले लात-घूंसे... लड़कियों से बदतमीजी... युवकों ने युवतियों को मारी लात... दोस्त को भी बेदम पीटा.....
Chhattisgarh News, Huge ruckus in bar During birthday party, kicking and punching, Misbehavior with girls, youths kicked girls, Bilaspur




Chhattisgarh News, Huge ruckus in bar During birthday party, kicking and punching, Misbehavior with girls, youths kicked girls
Bilaspur: बार में जमकर हंगामा हुआ. दोस्तों के साथ बर्थ डे सेलिब्रेट कर डांस कर रही लड़कियों पर बदमाश लड़के लात मारने लगे. लड़के और उसके दोस्त पार्टी छोड़कर बाहर निकल गए. फिर बदमाशों ने युवक की जमकर पिटाई कर दी. मामला बिलासपुर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के 36 मॉल स्थित तंत्रा बार का है. जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे लड़के-लड़कियां डीजे की धुन पर डांस कर रहे थे. तभी बार में तीन-चार लड़के आ गए और बीच में घुसकर लात मारते हुए धक्का-मुक्की करने लगे.
लड़कों ने विरोध किया. तब बदमाश युवक हंगामा मचाने लगे. मामले की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. मध्यनगरी चौक निवासी फूल व्यावसायी आशीष कश्यप (27) अपने दोस्त आकाश दुबे के जन्म दिन पर पार्टी मनाने के लिए 36 मॉल स्थित तंत्रा बार गया था. उसके साथ रितिका पैकरा व शैलेष कश्यप भी थे. विवाद बढ़ता देख आशीष और उसके दोस्त पार्टी छोड़कर निकल गए. आशीष और उसके दोस्त पार्किंग में आकर अपनी गाड़ी निकाल रहे थे.
तभी बदमाश लड़के उनका पीछा करते हुए आ गए. इस दौरान उन्होंने आशीष को गालियां देने लगे. उसके विरोध करने पर उन्होंने जमकर मारपीट शुरू कर दी. उनकी हरकतों को देखकर आकाश, शैलेष और रितिका ने बीच-बचाव करने की कोशिश की. इस पर युवकों ने उनके साथ भी मारपीट की.