*प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बंजा में राष्ट्रीय किशोरी स्वास्थ्य योजना के तहत 32 किशोरी बालिकाओं का स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया...*
संदीप दुबे




संदीप दुबे
भैयाथान - प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बंजा में राष्ट्रीय किशोरी स्वास्थ्य योजना के तहत 32 किशोरी बालिकाओं का स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया ! राष्ट्रीय किशोरी स्वास्थ्य योजना के तहत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बंजा में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ आर एस सिंह एवं खंड चिकित्सा अधिकारी प्रीतम सिंह के निर्देशानुसार किशोरी बालिकाओं को स्वास्थ्य परीक्षण कर उपचार किया गया एवं स्वच्छता स्वास्थ्य संबंधित शिक्षा एवं महामारी संबंधित खानपान और उस दौरान के रहन सहन के बारे में शिक्षा दी गई जिससे किशोरियों द्वारा अपने स्वास्थ्य पर पूर्ण रूप से ध्यान रखा जाए और उस दौरान मानसिक तनाव से राहत मिल सके। इस कार्यक्रम में डॉ एस के नायक सहित स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी और किशोरियों के परिजन उपस्थित रहे।