CG Job News: सचिव पद पर भर्तियां, 12 जून तक आवेदन आमंत्रित, इतनी मिलेगी सैलरी, देखें डिटेल.....

Chhattisgarh Job News, Recruitment for the post of secretary, applications are invited till June 12

CG Job News: सचिव पद पर भर्तियां, 12 जून तक आवेदन आमंत्रित, इतनी मिलेगी सैलरी, देखें डिटेल.....
CG Job News: सचिव पद पर भर्तियां, 12 जून तक आवेदन आमंत्रित, इतनी मिलेगी सैलरी, देखें डिटेल.....

Chhattisgarh Job News, Recruitment for the post of secretary, applications are invited till June 12

बालोद। बालोद जिले में माईक्रोवाटरशेड के सचिव पद पर भर्ती हेतु 12 जून तक आवेदन आमंत्रित किए गए हैं. बालोद जिले में जल संग्रहण समिति भिरई, देवकोट, कंवर, पेरपार, सांगली, बोहरा, पलारी, पेंडरवानी, सनौद, तितुरगहन में सचिव माईक्रोवाटरशेड (संविदा) पद पर भर्ती हेतु 12 जून 2023 तक आवेदन आमंत्रित किए गए है. चयनित अभ्यर्थियों को परियोजना अवधि तक 5000 रुपये मासिक मानदेय में संविदा नियुक्ति प्रदान की जाएगी. 

इच्छुक एवं पात्र अभ्यर्थी माईक्रोवाटरशेड समिति के सचिव पद हेतु अपना आवेदन पत्र बंद लिफाफे में पंजीकृत डाक एवं स्पीड पोस्ट के माध्यम से कार्यालय उप संचालक कृषि सह परियोजना प्रबंधक डबल्यूसीडीसी जिला बालोद में आवेदन कर सकते हंै. इस संबंध में विस्तृत जानकारी बालोद जिले के वेबसाइट बालोद डाॅट जीओवी डाॅट इन अथवा कृषि विभाग के उपसंचालक कार्यालय में उपस्थित होकर प्राप्त की जा सकती है.