बिलासपुर में बढ़ रहीं चाकूबाजी की घटना अब गाड़ी की चाबी को लेकर युवकों में बढ़ा विवाद चाकू से हमला कर फरार हुआ आरोपी पढ़े पूरी ख़बर

बिलासपुर में बढ़ रहीं चाकूबाजी की घटना अब गाड़ी की चाबी को लेकर युवकों में बढ़ा विवाद चाकू से हमला कर फरार हुआ आरोपी पढ़े पूरी ख़बर
बिलासपुर में बढ़ रहीं चाकूबाजी की घटना अब गाड़ी की चाबी को लेकर युवकों में बढ़ा विवाद चाकू से हमला कर फरार हुआ आरोपी पढ़े पूरी ख़बर

आखिर कब और कैसे बिलासपुर पुलिस बढ़ते चाकूबाजी की घटनाओं को काबू कर पाएगी एक बड़ा सवाल हैं क्यों की जिस तरह से बिलासपुर शहर और आसपास चाकू से होंने वाली घटनाएं लगातार बढ़ रहीं हैं जिसको लेकर पुलिस भी अलर्ट हैं पर इस पर कंट्रोल नहीं हो पा रहा हैं और आए दिन ऐसी घटनाएं देखने मिल रहीं हैं खास बात ये हैं की चाकूबाजी में अक्सर यूवा ही सामिल रहते हैं अब बिलासपुर जिले के कोटा में होटल 24 कैरेट के सामने चाकूबाजी की घटना सामने आई है. घायल युवक को दोस्त अस्पताल ले गए। इसकी सूचना कोटा पुलिस को भी दी गई. इसके आधार पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

बताया जा रहा है कि हमलावर युवक अपना स्कूटर छोड़कर भाग गए हैं। उसके आधार पर पुलिस युवक की पहचान करने में जुटी है, रविवार की दोपहर दीपांशु साहू अपने दोस्तों के साथ पेंडारी में था। इसी बीच उसके मोबाइल पर उसके दोस्त हर्ष साहू का फोन आया.

उन्होंने बताया कि गनियारी के पास कुछ युवकों ने उनकी बाइक की चाबी निकाल ली. इसी बात को लेकर दीपांशु अपने तीन दोस्तों के साथ गनियारी आया। यहां पता चला कि चाबियां चुराने वाले कोटा भाग गए हैं। इस पर दीपांशु अपने दोस्तों के साथ चाबी छीनने वाले के पीछे गया।

कोटा के मौहरखार स्थित होटल 24 कैरेट के पास पहुंचते ही मुख्य लुटेरों ने दीपांशु, हर्ष और उनके दोस्तों की पिटाई शुरू कर दी। मारपीट के दौरान किसी ने दीपांशु को चाकू मार दिया। हमलावर लहूलुहान युवक को छोड़कर भाग गए।

घायल दीपांशु को दोस्त अस्पताल ले गए। इसकी सूचना पुलिस को भी दी गयी. जिस पर पुलिस टीम तुरंत अस्पताल पहुंची। तब तक डॉक्टरों ने घायलों को सिम्स रेफर कर दिया था।