CG- मासूम की मिली लाश: बच्चे का अपहरण कर हत्या... रस्सी से गला घोंटकर घर के सामने फेंका शव... खेलते-खेलते हो गया था गायब... फैली सनसनी... जांच में जुटी पुलिस.....
Kidnapped and Murder of Four Year Old Kid, Chhattisgarh Crime News bilaspur news: चार साल के बच्चे का अपहरण कर हत्या कर दी गई. घर के पास उसकी लाश मिली. मामला छत्तीसगढ़ के बिलासपुर के सीपत थाना क्षेत्र का है. शव मिलने से सनसनी फैल गई है और परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है. चार साल का बच्चा शाम चार बजे घर के सामने खेल रहा था. जब वह दो तीन घण्टो बाद भी वापस नही लौटा तो घर वालो ने उसकी तलाश शुरू कर दी. परिजनों ने रात भर उसकी गांव में तलाश की. तड़के सुबह चार बजे बच्चे की लाश घर के सामने गली में मिली.




Kidnapped and Murder of Four Year Old Kid, Chhattisgarh Crime News
bilaspur news: चार साल के बच्चे का अपहरण कर हत्या कर दी गई. घर के पास उसकी लाश मिली. मामला छत्तीसगढ़ के बिलासपुर के सीपत थाना क्षेत्र का है. शव मिलने से सनसनी फैल गई है और परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है. चार साल का बच्चा शाम चार बजे घर के सामने खेल रहा था. जब वह दो तीन घण्टो बाद भी वापस नही लौटा तो घर वालो ने उसकी तलाश शुरू कर दी. परिजनों ने रात भर उसकी गांव में तलाश की. तड़के सुबह चार बजे बच्चे की लाश घर के सामने गली में मिली.
बच्चे के गले मे रस्सी के निशान है. गला दबाकर हत्या करने की आशंका जताई जा रही है. बच्चे के पिता को हिरासत में लिया गया है. सीपत क्षेत्र के ग्राम सेलर निवासी मदन सुरजे किसान है और पेंटिंग का भी काम करता है. चार साल का बेटा शौर्य उर्फ दिव्यांशु सुरजे खेलने के दौरान गायब हो गया. शाम पांच बजे परिजन उसे बुलाने के लिए गए, तब वहां कोई नहीं था. परिजन इधर-उधर बच्चे की तलाश करते रहे. घबराए परिजन रात भर उसकी तलाश में जुट रहे.
सुबह करीब 4.30 बजे शौर्य की लाश घर के पास ही गली में मिली. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई. पुलिस परिजन व ग्रामीणों से पूछताछ कर जानकारी जुटा रही है. बच्चे के शरीर में खरोच के निशान हैं. गले में रस्सी के भी निशान मिले हैं. अपहरण और फिर हत्या करने की आशंका है. हत्यारों ने बच्चे की हत्या कर शव को घर के पास ही लाकर फेंक दिया था.
पूछताछ में पता चला है कि मदन और उसकी पत्नी सलमा ने करीब पांच साल पहले प्रेम विवाह किया था. सलमा और मदन के बीच विवाद हुआ. पुलिस को शक है कि बच्चे की हत्या में कहीं मदन का ही तो हाथ नहीं है. यही वजह है कि पुलिस उसे पकड़कर थाने ले गई है. वहीं, उसकी पत्नी का भी बयान दर्ज कर बारीकी से पूछताछ की जा रही है.