Smartphone Lost : अब तुरंत मिलेगा चोरी या खोया हुआ मोबाइल, बस करना होगा ये 5 जरुरी काम, फटाफट जाने वो जरूरी बातें...
Smartphone Lost: Now you will get stolen or lost mobile immediately, just have to do these 5 important things, know those important things quickly... Smartphone Lost : अब तुरंत मिलेगा चोरी या खोया हुआ मोबाइल, बस करना होगा ये 5 जरुरी काम, फटाफट जाने वो जरूरी बातें...




Smartphone Lost :
नया भारत डेस्क : आज की दुनिया में phone हमारे जीवन का एक अभिन्न अंग बन गया है ऐसे में फोन का खो जाना हर किसी को काफी परेशान कर देता हैं. इसी तरह फोन का चोरी हो जाना भी दिल की धड़कन बढ़ा देता है, और हम काफी घबरा जाते हैं. फोन चोरी या गुम होने पर कुछ नहीं सूझता है, और बस हम लगातार कॉल करके चेक करते हैं कि रिंग जा रही है या नहीं. साथ ही ये भी लगता है कि कैसे हमारा फोन हमें वापस मिल जाए. (Smartphone Lost)
लेकिन बहुत कम बार ऐसा होता होगा जब हम ये सोचते होंगे कि उसमें मौजूद डेटा का क्या होगा. तो ऐसे में फोन के डेटा को सेफ रखने के लिए हमें कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए. ऐसे में आज हम आपको कुछ ऐसे ही बातों के बारे में बताने जा रहे हैं जो फोन खोने या चोरी हो जाने पर तुरंत करना चाहिए. (Smartphone Lost)
1-Phone Lock :
एंड्रॉयड और iOS यूज़र्स के लिए हमेशा अपने फोन को पैटर्न, फेस-रिकग्निशन लॉक, फिंगरप्रिंट, वॉयस-रिकग्निशन लॉक, पासवर्ड के साथ लॉक रखने की सलाह दी जाती है. लेकिन आप अपने आईफोन को दूर से भी लॉक कर सकते हैं ताकि कोई भी आपकी निजी जानकारी तक न पहुंच सके. आप अपने iPhone पर किसी अन्य डिवाइस में लॉग इन करके और अपने Apple अकाउंट में लॉग इन करके Find My iPhone ऑप्शन पर क्लिक करके लॉस्ट मोड को एक्टिव कर सकते हैं. (Smartphone Lost)
2-GPS के ज़रिए फोन ट्रैक करें:
अगर कॉल करने से मदद नहीं मिलती है, तो अपने फोन के GPS का उपयोग करके फोन का पता लगाने का प्रयास करें. हालांकि, यदि आपने अपने फोन के GPS को एक्टिव नहीं किया है, तो यह तरीका आपकी बिल्कुल भी मदद नहीं करेगा.
आपके एंड्रॉयड डिवाइस एक इनबिल्ट लोकेशन ट्रैकिंग सर्विस के साथ आते हैं जो आपके द्वारा अपने मोबाइल फोन से की जाने वाली एक्टिविटी को ट्रैक करती है. उदाहरण के लिए, आप किसी अन्य डिवाइस से अपने Google अकाउंट में लॉग इन कर सकते हैं और अपने खोए हुए फोन के मौजूदा लोकेशन को ट्रैक करने के लिए Google लोकेशन हिस्ट्री पर जा सकते हैं. (Smartphone Lost)
3-घर से खोए हुए फोन का डेटा मिटाएं:
अगर आपके फोन की लोकेशन जानने के लिए कॉल करना या GPS का उपयोग करना पर्याप्त नहीं है, तो हो सकता है कि जिस व्यक्ति ने इसे प्राप्त किया है, उसने बैटरी और आपका सिम कार्ड भी निकाल लिया हो. आप अपने iCloud या Google खाते से अपना सारा डेटा मिटा सकते हैं, लेकिन इससे आप अपने डिवाइस को फिर से ट्रैक नहीं कर पाएंगे. लेकिन अगर फोन खो जाने से पहले अपने सभी डेटा का बैकअप रखा था, तो आप इसे रिस्टोर कर सकते हैं. (Smartphone Lost)
4-रिपोर्ट करें :
अगर आपको लगता है कि फोन खोया नहीं है, और मुमकिन है कि ये चोरी हो गया है, तो जितनी जल्दी हो सके पुलिस को इसकी सूचना दें. हालांकि आपका फोन वापस मिलने की संभावना लगभग शून्य है. आप कम से कम अपना बीमा मांगने के लिए रेफ्रेंस नंबर दिखा सकते हैं. हालांकि, पहले आपको यह सुनिश्चित करने की आवश्यकता है कि आपका फोन चोरी हो गया है और गुम नहीं हुआ है. (Smartphone Lost)
5-SIM Deactivate :
जैसे ही आपको पता चलता है कि आपका फोन आपकी ओर से कोई कॉल प्राप्त नहीं कर रहा है, तो अपने कस्टमर केयर से कॉन्टैक्ट करके उन्हें अपने सिम कार्ड को डीएक्टिवेट करने के लिए कहें. बेशक, इससे आपका फोन वापस नहीं मिलेगा. (Smartphone Lost)