Multibagger Stock: ऐसा इंवेस्टमेंट कहीं नहीं देखा! 12 रुपये से शेयर पहुंचा 300 रुपये के पार, मिल रहा तगड़ा रिटर्न, निवेशक हुए मालामाल...

Multibagger Stock: Never seen such investment anywhere! Shares reached beyond Rs 300 from Rs 12, getting strong returns, investors became rich... Multibagger Stock: ऐसा इंवेस्टमेंट कहीं नहीं देखा! 12 रुपये से शेयर पहुंचा 300 रुपये के पार, मिल रहा तगड़ा रिटर्न, निवेशक हुए मालामाल...

Multibagger Stock: ऐसा इंवेस्टमेंट कहीं नहीं देखा! 12 रुपये से शेयर पहुंचा 300 रुपये के पार, मिल रहा  तगड़ा रिटर्न, निवेशक हुए मालामाल...
Multibagger Stock: ऐसा इंवेस्टमेंट कहीं नहीं देखा! 12 रुपये से शेयर पहुंचा 300 रुपये के पार, मिल रहा तगड़ा रिटर्न, निवेशक हुए मालामाल...

BPCL Share Price :

 

नया भारत डेस्क : शेयर बाजार (Stock Market) में निवेशकों का पैसा तेजी से बढ़ता है। कुछ ऐसे शेयर भी हैं, जिन्होंने लॉन्ग टर्म में अपने निवेशकों को करोड़पति ही बना दिया. आज हम एक ऐसे ही शेयर के बारे में चर्चा करने वाले हैं, जिसने 23 साल में निवेशकों को मालामाल ( Multibagger Stock ) बना दिया. वहीं इस शेयर की खास बात एक ये भी है कि शेयर ने लॉन्ग टर्म में तेजी ही दिखाई है.

Multibagger Stock : शेयर मार्केट में हजारों शेयर लिस्टेड हैं. इन शेयरों में से कुछ शेयर ऐसे भी हैं, जिन्होंने अपने निवेशकों को शानदार मुनाफा कमाकर दिया है. साथ ही कुछ ऐसे शेयर भी हैं, जिन्होंने लॉन्ग टर्म में अपने निवेशकों को करोड़पति ही बना दिया. आज हम एक ऐसे ही शेयर के बारे में चर्चा करने वाले हैं, जिसने 23 साल में निवेशकों को मालामाल बना दिया. वहीं इस शेयर की खास बात एक ये भी है कि शेयर ने लॉन्ग टर्म में तेजी ही दिखाई है, जिससे शेयर कई गुना बढ़ता ही चला गया. (Multibagger Stock)

बीपीसीएल :

दरअसल, हम बात कर रहे हैं बीपीसीएल की. BPCL ने अपने लॉन्ग टर्म निवेशकों को शानदार कमाई करके दी है. एक वक्त ऐसा भी था जब शेयर का दाम 15 रुपये से भी कम था. 13 अक्टूबर 2000 को बीपीसीएल के शेयर का क्लोजिंग दाम 12.50 रुपये था. हालांकि इसके बाद शेयर का दाम लगातार बढ़ता ही चला गया. वहीं दिसंबर 2017 में शेयर का दाम 500 रुपये के भी पार पहुंच गया था. 12-13 रुपये से 500 रुपये की तेजी आना अपने आप में बड़ी बात होती है. (Multibagger Stock)

बीपीसीएल शेयर प्राइज :

हालांकि इसके बाद से शेयर में थोड़ा उतार चढ़ाव बना हुआ है. फिलहाल शेयर में थोड़ी गिरावट देखी जा रही है और शेयर 300 रुपये से ऊपर ट्रेड कर रहा है. 9 फरवरी 2023 को बीपीसीएल का क्लोजिंग भाव एनएसई पर 333.75 रुपये है. (Multibagger Stock)

निवेशक मालामाल :

वहीं अगर किसी ने 23 साल पहले 12.50 रुपये के भाव पर बीपीसीएल का शेयर खरीदा होता है उस निवेशक को 1 लाख रुपये के बदले में 8000 बीपीसीएल के शेयर मिलते. वहीं अब इन 8000 शेयरों की कीमत 333 रुपये के भाव से 26.64 लाख रुपये हो चुकी होती. (Multibagger Stock)