LED Bulb Price: 10 रुपये में मिल रहा 7 और 12 वॉट का LED बल्ब, तीन साल की गारंटी के साथ…जानिए इस सरकारी योजना का कैसे उठाएं लाभ...

LED Bulb Price: 7 and 12 watt LED bulb available for Rs 10, with three years guarantee… know how to take advantage of this government scheme… LED Bulb Price: 10 रुपये में मिल रहा 7 और 12 वॉट का LED बल्ब, तीन साल की गारंटी के साथ…जानिए इस सरकारी योजना का कैसे उठाएं लाभ...

LED Bulb Price: 10 रुपये में मिल रहा 7 और 12 वॉट का LED बल्ब, तीन साल की गारंटी के साथ…जानिए इस सरकारी योजना का कैसे उठाएं लाभ...
LED Bulb Price: 10 रुपये में मिल रहा 7 और 12 वॉट का LED बल्ब, तीन साल की गारंटी के साथ…जानिए इस सरकारी योजना का कैसे उठाएं लाभ...

LED Bulb Price :

 

सरकारी कंपनी कनवर्जेन्स एनर्जी सर्विसेज लिमिटेड (सीईएसएल) ने ग्राम उजाला कार्यक्रम के तहत 50 लाख एलईडी बल्ब बांटने की महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है. बिजली मंत्रालय ने मंगलवार को एक बयान में कहा कि एनर्जी एफिशिएंसी सर्विसेज लि. (ईईएसएल) की सहायक कंपनी सीईएसएल ने ग्राम उजाला कार्यक्रम की परियोजना ‘करोड़’ के तहत 50 लाख एलईडी बल्ब बांटने की महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है. (LED Bulb Price)

पीले बल्ब से बेहतर एलईडी :

पीले बल्ब जहां 200 वॉट के होते हैं, वहीं एलडी 4 वाट का भी ले लें तो अच्छी रोशनी मिल जाती है. सरकार ने इस तरह के बल्ब की बिक्री बढ़ाने के लिए सब्सिडी देने का प्रावधान शुरू किया गया है. सभी राज्य अपने-अपने हिसाब से इसकी योजना चलाते हैं. बिजली का बिल दिखाकर कम रेट पर एलईडी बल्ब लिए जा सकते हैं. (LED Bulb Price)

मात्र 10 रुपये है कीमत :

सीईएसएल ने इस वर्ष मार्च में गांवों में सस्ती कीमत यानी 10 रुपये में एलईडी बल्ब वितरित करने की योजना शुरू की थी. इस महीने राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण दिवस, 2021 के अवसर पर सीईएसएल ने एक दिन में ही 10 लाख एलईडी बल्ब वितरित करने का महत्वपूर्ण लक्ष्य हासिल किया. अगर खुले बाजार में ये बल्ब खरीदे जाएं तो 100 रुपये के आसपास कीमत देनी होगी. सीईएसएल की इस योजना का लाभ देश के कई राज्यों में लोगों ने उठाया. प्रोग्राम की सफलता को देखते हुए सीईएसएल इसे और आगे बढ़ा रहा है. इससे देश के लाखों लोगों को फायदा मिलेगा. (LED Bulb Price)

बल्ब की तीन साल की गारंटी :

सीईएसएल परंपरागत पीले बल्बों के बदले 10 रुपये प्रति बल्ब की कीमत पर तीन साल की गारंटी के साथ उच्च क्वालिटी के सात वॉट और 12-वॉट के एलईडी बल्ब उपलब्ध करा रही है. इस कार्यक्रम के तहत प्रत्येक परिवार अधिकतम पांच बल्ब प्राप्त कर सकता है. बाजार में इस वॉटेज के बल्ब खरीदने जाएं तो 100 रुपये से अधिक देने होंगे और गारंटी के नाम पर 1 साल मिलेगा. इससे कहीं अधिक क्वालिटी और गांरटी के साथ 10 रुपये में बल्ब मिल रहे हैं, वो भी सात और 12 वॉट में. आम लोगों के बीच इस योजना का फीडबैंक बहुत अच्छा देखा जा रहा है. (LED Bulb Price)

किन-किन राज्यों में चल रही स्कीम :

अभी यह ग्राम उजाला योजना बिहार, उत्तर प्रदेश, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक और तेलंगाना के ग्रामीण परिवारों में लागू की जा रही है. इससे इन राज्यों के ग्रामीण क्षेत्रों में हर साल 71,99,68,373.28 यूनिट बिजली बचत का अनुमान है. इससे लागत के रूप में सालाना करीब 250 करोड़ रुपये की बचत होगी. यह कार्यक्रम 31 मार्च, 2022 तक चलेगा. ऊपर बताए गए राज्य में रहते हैं तो आप इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं. कैंप लगाकर बल्ब वितरण का काम किया जाता है जिसके लिए आपको बस पैसे देने हैं और बल्ब मिल जाएगा. (LED Bulb Price)