SBI Bank: SBI के करोड़ों निवेशकों के लिए खुशखबरी! जुलाई – सितंबर तिमाही में हुई तगड़ी कमाई, अब सबको होगा बंपर फायदा..
SBI Bank: Good news for crores of SBI's investors, strong earnings in July-September quarter, everyone will get bumper benefit.. SBI Bank: SBI के करोड़ों निवेशकों के लिए खुशखबरी! जुलाई – सितंबर तिमाही में हुई तगड़ी कमाई,अब सबको होगा बंपर फायदा..




SBI Bank Update :
नया भारत डेस्क : स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank of India) देश का सबसे बड़ा सार्वजनिक क्षेत्र का बैंक हैं और इसकी स्थापना को अब पूरे 67 साल हो चुके हैं. SBI ने अपने निवेशकों बड़ी खुशखबरी दी है. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने अब सितंबर तिमाही में बढ़िया मुनाफा कमाया है. एसबीआई ने चालू वित्त वर्ष की जुलाई-सितंबर तिमाही में एकल आधार पर 13,265 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया है जो पिछले साल की समान अवधि की तुलना में 74 प्रतिशत अधिक है. भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने शेयर बाजारों को दी गई सूचना में कहा कि फंसे कर्जों के लिए वित्तीय प्रावधान में कमी आने और ब्याज आय बढ़ने से उसके लाभ में बढ़ोतरी हुई है. एक साल पहले की समान तिमाही में बैंक का एकल आधार पर लाभ 7,627 करोड़ रुपये रहा था.(SBI Bank)
बैंक की कुल शुद्ध ब्याज आय बढ़ी :
आलोच्य तिमाही में बैंक की कुल आय भी बढ़कर 88,734 करोड़ रुपये हो गई जो एक साल पहले की समान तिमाही में 77,689.09 करोड़ रुपये थी. पिछली तिमाही में एसबीआई की शुद्ध ब्याज आय (एनआईआई) 13 प्रतिशत बढ़कर 35,183 करोड़ रुपये हो गई जबकि एक साल पहले यह 31,184 करोड़ रुपये थी. (SBI Bank)
NPA घटकर सकल अग्रिम का 3.52 प्रतिशत हुआ :
जुलाई-सितंबर तिमाही में बैंक की परिसंपत्ति गुणवत्ता भी बेहतर हुई है. इसकी सकल गैर-निष्पादित परिसंपत्तियां (NPA) घटकर सकल अग्रिम का 3.52 प्रतिशत रह गईं जबकि एक साल पहले की इसी तिमाही में यह 4.90 प्रतिशत थी. शुद्ध एनपीए यानी फंसे कर्जों का अनुपात भी घटकर कुल अग्रिम का 0.80 प्रतिशत रह गया. एक साल पहले की समान अवधि में यह अनुपात 1.52 प्रतिशत था. इसका नतीजा फंसे कर्जों के लिए वित्तीय प्रावधान की जरूरत में गिरावट के रूप में आया है. (SBI Bank)
फंसे कर्ज घटकर 2,011 करोड़ रुपये हुआ :
एक साल पहले फंसे कर्जों के लिए 2,699 करोड़ रुपये का प्रावधान बैंक को करना पड़ा था लेकिन सितंबर तिमाही में यह राशि घटकर 2,011 करोड़ रुपये रह गई. समेकित आधार पर बैंक का शुद्ध लाभ 66 प्रतिशत बढ़कर 14,752 करोड़ रुपये हो गया जबकि एक साल पहले की समान तिमाही में यह 8,890 करोड़ रुपये था. आलोच्य तिमाही में एसबीआई समूह की कुल आय भी बढ़कर 1,14,782 करोड़ रुपये हो गई जो पिछले साल की समान अवधि में 1,01,143.26 करोड़ रुपये थी. (SBI Bank)