WhatsApp Trick: Phone के WhatsApp पर आया धांसू Trick! बिना फोन को छुए भी पढ़ सकते हैं वाट्सऐप मैसेज, अपनाएं ये तरीका....
WhatsApp Trick: Dhansu Trick came on Phone's WhatsApp! You can read WhatsApp messages even without touching the phone, follow this method. WhatsApp Trick: Phone के WhatsApp पर आया धांसू Trick! बिना फोन को छुए भी पढ़ सकते हैं वाट्सऐप मैसेज, अपनाएं ये तरीका....




WhatsApp Tips :
नया भारत डेस्क : भारत और दुनिया में वॉट्सएप का इस्तेमाल सबसे ज्यादा होता है. बिना फोन को छुए भी पढ़ सकते हैं वाट्सऐप मैसेज, ये रहा आसान तरीका आज हम आपको एक ऐसी ट्रिक के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसकी मदद से आप Whatsapp ऐप ओपन किए बिना कोई भी मैसेज आसानी से पढ़ सकते हैं. इस यह ट्रिक बहुत ही आसान है और इसे आसानी से इस्तेमाल किया जा सकता है. (WhatsApp Tips)
वॉट्सऐप दुनिया में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाले मैसेजिंग प्लेटफॉर्म में से एक है. ऐप में बहुत सारे हिडेन फीचर्स हैं. इसके अलावा कुछ ऐसी ट्रिक्स भी हैं, जिनके बारे में ज्यादा लोगों को जानकारी नहीं है. आज आपको हम ऐसी ही एक ट्रिक के बारे में बताने जा रहे हैं. इस ट्रिक की मदद से आप मैसेजिंग ऐप ओपन किए बिना वॉट्सऐप के मैसेज को पढ़ सकते हैं. बेशक, आप अपने वॉट्सऐप मैसेज को नोटिफिकेशन पैनल में पढ़ सकते हैं, लेकिन पैनल लंबे मैसेज को पूरा नहीं दिखाता है. ऐसे में कई बार आप वॉट्सऐप ओपन कर के मैसेज पढ़ने की स्थिति में नहीं होते हैं. (WhatsApp Tips)
अगर आप भी अक्सर वॉट्सऐप ओपन करके मैसेज पढ़ने में चूक जाते हैं, तो यह ट्रिक आपके काम आ सकती है. यह ट्रिक बहुत ही सरल है और जो लोग विजेट का उपयोग करना जानते हैं वे आसानी से इसका उपयोग कर सकते हैं. चलिए अब आपको बताते है कि कैसे आप बिना मैसेजिंग ऐप ओपन करें अपने वॉट्सऐप मैसेज पढ़ सकते हैं. (WhatsApp Tips)
वॉट्सऐप ओपन किए बिना मैसेज कैसे पढ़ें?
स्टेप 1: Android फोन यूजर्स को सबसे पहले स्क्रीन के होमपेज पर लॉन्ग प्रेस करना होगा.
स्टेप 2: अब विजेट्स पर टैप करें और आपका स्मार्टफोन स्क्रीन पर सभी विजेट्स पर डिस्प्ले होगा.
स्टेप 3: वॉट्सऐप विजेट मिलने तक नीचे स्क्रॉल करते रहें.
स्टेप 4: बस वॉट्सऐप विजेट पर टैप करें और यह आपके होमपेज पर जुड़ जाएगा. अब आप विजेट पर लंबे समय तक प्रेस कर सकते हैं और इसे दाईं ओर तब तक खींच सकते हैं, जब तक कि आपको एक क्लीन होमपेज स्क्रीन इंटरफेस न मिल जाए.
स्टेप 5: अब Done बटन पर टैप करें. विजेट को देर तक दबाएं और इसे टॉप पर शिफ्ट करें. फिर आपको विजेट का एक्सपेंड करने का विकल्प मिलेगा और आप इसे फुल स्क्रीन तक बढ़ा सकता है. इससे फुल मैसेज को पढ़ना आसान हो जाएगा. (WhatsApp Tips)
टॉप पर रहेगा लेटेस्ट मैसेज:
एक बार जब आप वॉट्सऐप विजेट को किसी एक होमपेज पर सफलतापूर्वक सेटअप कर लेते हैं, तो आपको सभी मैसेज पढ़ने के लिए बस नीचे स्क्रॉल करना होगा. मैसेज ऐप में चैट के अनुसार अलाइन किया जा सकता है. (WhatsApp Tips)