Apple Watch : Apple Watch 9 Series, Apple Watch Ultra 2 लॉन्च, चुटकी बजाने पर होंगे सारे काम, जानें कीमत और फीचर्स...
Apple Watch: Apple Watch 9 Series, Apple Watch Ultra 2 launched, all work will be done with a pinch, know the price and features... Apple Watch : Apple Watch 9 Series, Apple Watch Ultra 2 लॉन्च, चुटकी बजाने पर होंगे सारे काम, जानें कीमत और फीचर्स...




Apple Watch Series :
नया भारत डेस्क : ऐपल की तरफ से ऐपल वॉच सीरीज 9 और ऐपल वॉच अल्ट्रा 2 को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। वॉच सीरीज 9 में पहली बार एक नया जेस्चर कंट्रोल फीचर दिया गया है, जिसे दो उंगलियों को आपस में टैप करके कॉलिंग से लेकर कई तरह के काम किए जा सकते हैं। यह फीचर उस वक्त काफी कारगर साबित होगा, जब आपके दोनों हाथ बिजी होंगे। साथ ही कई अन्य इनोवेटिव फीचर दिए गये हैं। (Apple Watch Series)
कीमत
ऐपल वॉच सीरीज – 399 डॉलर
जीपीएस+ सेलुलर – 499 डॉलर
ऐपल वॉच अल्ट्रा 2 – 799 डॉलर
इंडियन कीमत
ऐपल वॉच सीरीज 9- 41,900 रुपये
ऐपल वॉच एसई – 29,900 रुपये
वॉच 9 सीरीज में क्या है खास
ऐपल वॉच 9 सीरीज सिरी सपोर्ट के साथ आएगी। यह पहले की सीरीज 8 से काफी सिक्योर और एक्यूरेट होगी। इसमें हेल्थ के साथ सिरी का सपोर्ट मिलेगा। यह इंग्लिश और मंदारिन लैग्वेज में आएगी। इसकी मदद से पेमेंट किया जा सकेगा। एक वॉच की मदद से दूसरे में डेटा ट्रांसफर कर पाएंगे। इसमें एज टू एज रेटीना डिस्पेल दिया गया है। इसमें 2000 nits की ब्राइटनेस मिलेगी। इसमें डिजिटल क्राउन बटन दिया गया है। वॉच जेस्चर कंट्रोल के साथ आएगी। आप वॉच पर ऊंगलियों में डबल टैप करके कॉल कर पाएंगे। डबल टैप करके म्यूजिक प्ले और पॉज कर पाएंगे। (Apple Watch Series)
ऐपल वॉच अल्ट्रा 2 के फीचर्स
ऐपल वॉच अल्ट्रा 2 में 3000 nits की पीक ब्राइटनेस मिलती है। यह जीपीएस सपोर्ट के साथ आती है। इसमें मॉड्यूलर अल्ट्रा वॉच फेस दिए गए हैं। इसे सिंगल चार्ज में 36 घंटे तक इस्तेमाल किया जा सकेगा। इसमें कस्टमाइज एक्शन बटन दिया गया है। इसमें नया जेस्चर कंट्रोल दिया गया है। साथ ही नया साइकलिंग फीचर, फाइंडिंग फॉर फोन, फ्लैशलाइट बूस्ट फीचर दिया गया है। (Apple Watch Series)