Home Loan Insurance : Home Loan Insurance से होगा अब ज्यादा फायदा, नहीं होगी होम लोन चुकाने की टेंशन, इन बातों का रखें विशेष ध्यान...
Home Loan Insurance: Now you will get more benefit from Home Loan Insurance, there will be no tension of repaying the home loan, keep these things in mind... Home Loan Insurance : Home Loan Insurance से होगा अब ज्यादा फायदा, नहीं होगी होम लोन चुकाने की टेंशन, इन बातों का रखें विशेष ध्यान...
Home Loan Insurance :
नया भारत डेस्क : हर व्यक्ति चाहता है कि उसके पास खुद का घर हो। इस सपने को साकार करने में होम लोन काफी मदद करता है। इस के जरिये अगर कोई व्यक्ति पैसों की कमी की वजह से खुद का घर नहीं खरीद पाता है तो वह भी होम लोन के जरिये खुद का घर खरीद सकता है। जैसे की हम सभी को पता है कि दुर्घटना कभी बी बताकर नहीं आती है तो ऐसे में अगर आप होम लोन लेते हैं तो उसके साथ आपको होम लोन इंश्योरेंस लेना चाहिए। (Home Loan Insurance)
होम लोन इंश्योरेंस हेल्थ इंश्योरेंस, फैमिली इंश्योरेंस से अलग होती है। होम लोन में यह सुनिश्चित हो जाता है कि लोन धारक की मृत्यु के बाद भी समय से लोन चुकाया जा रहा है। देश में कई लोग होम लोन इंश्योरेंस के बारे में नहीं जानते हैं। आज हम आपको बताएंगे कि आखिर हमें होम लोन इंश्योरेंस क्यों लेना चाहिए, इसके फायदे क्या है? (Home Loan Insurance)
क्या होम लोन इंश्योरेंस लेना अनिवार्य है?
देश में अभी तक होम लोन इंश्योरेंस को अनिवार्य नहीं किया गया है। यह सब इच्छानुसार है। कई कंपनी ग्राहक को होम लोन के साथ ही होम लोन इंश्योरेंस का लाभ देता है। इसके अलावा कई व्यक्ति अपने इंटरेस्ट पर होम लोन के साथ हम लोन इंश्योरेंस लेते हैं। होम लोन इंश्योरेंस में होम लोन रीपेमेंट की दिक्कत नहीं होती है। अगर लोन धारक की मृत्यु हो जाती है तब भी समय से लोन का भुगतान होता रहता है। (Home Loan Insurance)
यह आप पर पूरी तरह निर्भर करता है कि आप होम लोन इंश्योरेंस लेते हैं या नहीं। अगर आप होम लोन इंश्योरेंस लेते हैं तो आपको विभिन्न कंपनियों की पॉलिसी की तुलना करना चाहिए और उसमें से जो बेस्ट हो उसे सेलेक्ट करना चाहिए। (Home Loan Insurance)
होम लोन इंश्योरेंस क्यों लेना चाहिए
यह आपके निवेश की गई राशि को सुरक्षित करता है। उदाहरण के तौर पर अगर किसी भी प्रकार की कोई दुर्घटना या फिर मृत्यु हो जाती है तब भी आपके द्वारा लिया गया होम लोन सही समय पर चुकाया जाएगा। इसमें आपको केवल एक बार ही प्रीमियम का भुगतान करना होता है। अगर ग्राहक को उच्च प्रीमियम लगता है तब वह ईएमआई के जरिये भी प्रीमियम का भुगतान कर सकता है। (Home Loan Insurance)
आयकर अधिनियम 1961 के धारा 80सी के तहत इसमें टैक्स बेनिफिट का भी लाभ मिलता है। अगर आप ईएमआई के जरिये प्रीमियम का भुगतान करते हैं तो आपको किसी भी प्रकार का टैक्स बेनिफिट नहीं मिलता है। इसका मतलब है कि अगर आपको टैक्स बेनिफिट का लाभ उठाना है तो आपको एकमुश्त प्रीमियम का भुगतान करना होगा। (Home Loan Insurance)
आप एक होम लोन इंश्योरेंस का लाभ आपको सभी लोन पर मिलता है। इस इंश्योरेंस में आपको ऐड-ऑन की सुविधा मिलती है। इस सुविधा का लाभ उठाकर आप अपने इंश्योरेंस को और मजबूत कर सकते हैं। किसी गंभीर बीमारी या फिर कोई और स्थिति में भी यह इंश्योरेंस काम कर सकती है। होम लोन इंश्योरेंस लोन धारक के साथ उसकी फैमली को भी सुरक्षित करना में मदद करता है। इस इंश्योरेंस के बाद लोन के भुगतान को लेकर किसी भी प्रकार की टेंशन नहीं होती है। (Home Loan Insurance)
इन बातों का रखें ध्यान
- कोई भी लाइफ इंश्योरेंस कंपनी या फिर जनरल इंश्योरेंस कंपनी से ही होम इंश्योरेंस लेना चाहिए।
- जनरल इंश्योरेंस कंपनी हर साल अपनी पॉलिसी को रिन्यू करती है और इसमें कम प्रीमियम का भुगतान करना होता है।
- लॉन्ग-टर्म तक कवरेज पाने के लिए पॉलिसीहोल्डर को उच्च प्रीमियम का भुगतान करना होता है।
- अगर आप अपने होम लोन को ट्रांसफर करवाते हैं तो आपको ध्यान देना चाहिए कि आपका होम लोन इंश्योरेंस भी ट्रांसफर हो।
- अगर उच्च ब्याज दर की वजह से आपका होम लोन बढ़ता होती है तो होम लोन इंश्योरेंस आपके लोन अमाउंट को कवर करने के लिए काफी नहीं होगा।
Sandeep Kumar
