Reliance Jio 5 Mega Recharge Plan : म्यूजिक लवर्स के लिए कमाल का ऑफर! जियो सावन का फ्री सब्सक्रिप्शन के साथ मिलेगा अनलिमिटेड कॉलिंग और डेटा, बस इतने रूपए में...
Reliance Jio 5 Mega Recharge Plan: Amazing offer for music lovers! Unlimited calling and data will be available with Jio Saavn's free subscription, in just Rs. Reliance Jio 5 Mega Recharge Plan : म्यूजिक लवर्स के लिए कमाल का ऑफर! जियो सावन का फ्री सब्सक्रिप्शन के साथ मिलेगा अनलिमिटेड कॉलिंग और डेटा, बस इतने रूपए में...




Reliance Jio 5 Mega Recharge Plan :
नया भारत डेस्क : अपने ग्राहकों की पसंद को समझते हुए रिलायंस जियो ने पांच नए धमाकेदार प्लान को लॉन्च किया है। ये सभी प्लान खासकर संगीत प्रेमियों के लिए हैं। इन प्लान को लेने पर ग्राहकों को जियो सावन प्रो, जियो सिनेमा, जियो टीवी और तमाम सुविधाओं का लाभ मिलेगा। रिलायंस जियो ने ट्वीट कर इन प्लान्स के बारे में जानकारी दी है। (Reliance Jio 5 Mega Recharge Plan)
जियो ने जो प्रीपेड प्लान लॉन्च किया है उसमे जियो सावन प्रो का सब्सक्रिप्शन इसे बेहद खास बनाता है। यह प्लान सिर्फ 269 रुपए का है, यह प्लान ग्राहकों को म्युजिक सब्सक्रिप्शन के साथ उनकी व्यक्तिगत डेटा जरूरतों को भी पूरा करता है। आइए डालते हैं जियो के पांच धमाकेदार प्लान पर एक नजर : (Reliance Jio 5 Mega Recharge Plan)
जियो के 5 धमाकेदार प्लान :
जियो ने 28 दिन की वैद्यता से लेकर 84 दिनों की वैद्यता वाले रिचार्ज को लॉन्च किया है। इन सभी रिचार्ज में जियो सावन प्रो का सब्सक्रिप्शन मुफ्त में दिया जा रहा है। इस प्लान की शुरुआत 269 रुपए से लेकर 739 रुपए तक है।
28 दिन की वैलिडिटी के साथ 269 रुपए का प्लान :
269 रुपए के प्लान की वैलिडिटी 28 दिन होगी। इसमें यूजर्स डेली हाई स्पीड 1.5 GB का डेटा, हर दिन 100 SMS और सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग कर सकेंगे। इसके साथ जियो सावन प्रो सब्सक्रिप्शन के साथ अन्य जियो ऐप्स का एक्सेस मिलेगा। वहीं, एलिजिबल कटमर्स को अनलिमिटेड 5G डेटा भी मिलेगा। (Reliance Jio 5 Mega Recharge Plan)
56 दिन की वैलिडिटी के साथ 529 रुपए का प्लान :
529 रुपए के प्लान में 56 दिन की वैलिडिटी मिलेगी। इसमें यूजर्स डेली हाई स्पीड 1.5 GB का डेटा, हर दिन 100 SMS और सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग कर सकेंगे। इसके साथ जियो सावन प्रो सब्सक्रिप्शन के साथ अन्य जियो ऐप्स का एक्सेस मिलेगा। वहीं, इसमें भी एलिजिबल कटमर्स को अनलिमिटेड 5G डेटा भी मिलेगा। (Reliance Jio 5 Mega Recharge Plan)
84 दिन की वैलिडिटी के साथ 739 रुपए का प्लान :
739 रुपए के प्लान में 84 दिन की वैलिडिटी मिलेगी। इसमें भी यूजर्स डेली हाई स्पीड 1.5 GB का डेटा, हर दिन 100 SMS और सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग कर सकेंगे। इसके साथ जियो सावन प्रो सब्सक्रिप्शन के साथ अन्य जियो ऐप्स का एक्सेस मिलेगा। वहीं, इसमें भी एलिजिबल कटमर्स को अनलिमिटेड 5G डेटा भी मिलेगा। (Reliance Jio 5 Mega Recharge Plan)
56 दिन की वैलिडिटी के साथ 589 रुपए का प्लान :
589 रुपए के प्लान में 56 दिन की वैलिडिटी मिलेगी। इसमें यूजर्स सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग, हर दिन 100 SMS के साथ हाई स्पीड 2 GB डेटा यूज कर सकेंगे। इसके साथ प्लान में जियो सावन प्रो सब्सक्रिप्शन के साथ अन्य जियो ऐप्स का एक्सेस मिलेगा। वहीं, इसमें भी एलिजिबल कटमर्स को अनलिमिटेड 5G डेटा भी मिलेगा। (Reliance Jio 5 Mega Recharge Plan)
84 दिन की वैलिडिटी के साथ 789 रुपए का प्लान :
789 रुपए के प्लान में 84 दिन की वैलिडिटी मिलेगी। इसमें भी यूजर्स सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग, हर दिन 100 SMS के साथ हाई स्पीड 2 GB डेटा यूज कर सकेंगे। इसके साथ प्लान में जियो सावन प्रो सब्सक्रिप्शन के साथ अन्य जियो ऐप्स का एक्सेस मिलेगा। वहीं, इसमें भी एलिजिबल कटमर्स को अनलिमिटेड 5G डेटा भी मिलेगा। (Reliance Jio 5 Mega Recharge Plan)
नए-पुराने दोनों उपभोक्ता के लिए :
अच्छी बात यह है कि जियो सावन प्रो के सब्सक्रिप्शन का लाभ नया रिचार्ज कराने पर नए और पुराने उपभोक्ता दोनों उठा सकते हैं। रिचार्ज करने के बाद जियो सावन और अन्य ऐप आपको डाउनलोड करने हैं और आपको अपना फोन नंबर डालकर इसे लॉगिन करना है। बता दें कि जियो सावन प्रो का सब्सक्रिप्शन 99 रुपए प्रति माह पर मिलता है। (Reliance Jio 5 Mega Recharge Plan)