SIM Card : बड़ी खबर! अब सिम कार्ड बेचने वालों का होगा पुलिस वेरिफिकेशन, केंद्रीय मंत्री ने कहा ये बड़ी बात...

SIM Card: Big news! Now those selling SIM cards will have to undergo police verification, Union Minister said this is a big thing... SIM Card : बड़ी खबर! अब सिम कार्ड बेचने वालों का होगा पुलिस वेरिफिकेशन, केंद्रीय मंत्री ने कहा ये बड़ी बात...

SIM Card : बड़ी खबर! अब सिम कार्ड बेचने वालों का होगा पुलिस वेरिफिकेशन, केंद्रीय मंत्री ने कहा ये बड़ी बात...
SIM Card : बड़ी खबर! अब सिम कार्ड बेचने वालों का होगा पुलिस वेरिफिकेशन, केंद्रीय मंत्री ने कहा ये बड़ी बात...

SIM Card : 

 

नया भारत डेस्क : सरकार ने धोखाधड़ी रोकने के लिए सिम कार्ड विक्रेता का पुलिस सत्यापन अनिवार्य कर दिया है। इसके साथ ही थोक में ‘कनेक्शन’ देने का प्रावधान भी बंद कर दिया गया है। केंद्रीय दूरसंचार मंत्री अश्विनी वैष्णव ने गुरुवार को यह जानकारी दी। मंत्री वैष्णव ने बताया कि केंद्र सरकार ने ऐसे मामलों पर कार्रवाई करते हुए अब तक 52 लाख मोबाइल कनेक्शन बंद कर दिए हैं। इसके अलावा 67 हजार सिम कार्ड विक्रेताओं का नाम काली सूची में डाला गया है। यह नहीं, मई, 2023 से धोखेबाजी और गड़बड़ी में शामिल सिम कार्ड विक्रेताओं के खिलाफ 300 प्राथमिकियां दर्ज की गई हैं। (SIM Card)

वैष्णवी का यह भी कहना था कि सिम डीलर्स कनेक्शन देने से पहले कानून के मुताबिक तय तमाम जांच-पड़ताल नहीं करते हैं। उन्होंने कहा, ‘सिम डीलर्स वेरिफिकेशन की प्रक्रिया में शॉर्टकट अपनाते हैं। अब डीलर्स का वेरिफिकेशन और रजिस्ट्रेशन जरूरी होगा।’ उन्होंने कहा, ‘ऐसा इसलिए किया जा रहा है, क्योंकि फर्जी तरीके से सिम बेचने वालों पर शिकंजा कसा जा सके। पुलिस और टेलीकॉम इंडस्ट्री के प्रतिनिधियों से विचार-विमर्श कर ऐसा करने का फैसला किया गया है। यह भले ही छोटा सुधार नजर आए, लेकिन इस वजह से बड़ा बदलााव देखने को मिलेगा।’ (SIM Card)

मंत्री का यह भी कहना था कि सरकार ने 52 लाख मोबाइल कनेक्शन बंद कर दिए हैं. साथ ही 67,000 सिमकार्ड डीलर्स का नाम ब्लैक लिस्ट में डाला गया है। इसी साल मई, 2023 से सिम कार्ड डीलर्स के खिलाफ 300 एफआईआर दर्ज की गई हैं। साथ ही, 66,000 फर्जी वाट्सऐप अकाउंट्स को ब्लॉक किया गया है। इसके अलावा, उन 17,000 मोबाइल हैंडसेट को भी ब्लॉक किया गया है, जो खो गए या चोरी हो हो गए। (SIM Card)