PNB Micro Rupay Credit Card : PNB के ग्राहकों के लिए बड़ी खुशखबरी! बैंक अब फ्री देगी ये ख़ास सर्विस, जाने पूरी डिटेल...

PNB Micro Rupay Credit Card: Great news for PNB customers! The bank will now provide this special service for free, know the complete details... PNB Micro Rupay Credit Card : PNB के ग्राहकों के लिए बड़ी खुशखबरी! बैंक अब फ्री देगी ये खास सर्विस, जाने पूरी डिटेल...

PNB Micro Rupay Credit Card : PNB के ग्राहकों के लिए बड़ी खुशखबरी! बैंक अब फ्री देगी ये ख़ास सर्विस, जाने पूरी डिटेल...
PNB Micro Rupay Credit Card : PNB के ग्राहकों के लिए बड़ी खुशखबरी! बैंक अब फ्री देगी ये ख़ास सर्विस, जाने पूरी डिटेल...

PNB Micro Rupay Credit Card :

 

नया भारत डेस्क : पीएनबी की ओर से माइक्रो रुपे क्रेडिट कार्ड को लेकर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट की गई है, जिसमें इस कार्ड के बारे में बताया गया है। पोस्ट के मुताबिक, पीएनबी माइक्रो रुपे क्रेडिट कार्ड पर अधिकतम 50,000 रुपये की लिमिट दी जाएगी। इसकी खास बात यह है कि इस कार्ड के लिए आवेदन करने वाले व्यक्ति को किसी भी प्रकार की कोई ज्वाइनिंग फीस नहीं देनी होती है और इसके अलावा कोई दस्तावेज जमा नहीं करना होता है। (PNB Micro Rupay Credit Card)

पीएनबी माइक्रो रुपे क्रेडिट कार्ड पर आपको घरेलू के साथ इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर लाउंज की सुविधा मिलती है। इसके अलावा वर्चअल क्रेडिट कार्ड का भी फायदा आपको दिया जाता है। रुपे क्रेडिट कार्ड होने के कारण आप इसे यूपीआई से भी लिंक कर भुगतान कर सकते हैं। इस क्रेडिट कार्ड में आपको शॉपिंग पर रिवॉर्ड प्वाइंट्स का फायदा भी मिलता है। (PNB Micro Rupay Credit Card)

पीएनबी द्वारा रुपे प्लेटिनम कार्ड भी जीरो एनुअल और ज्वाइनिंग फीस (तिमाही में एक बार कार्ड उपयोग करने पर) के साथ दिया जाता है। इसमें 300 रिवॉर्ड प्वाइंट्स एकत्रित होने पर रिडीम कर सकते हैं। इसमें भी घरेलू के साथ इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर लाउंज की सुविधा दी जाती है। यूटिलिटी बिल, रेस्तरां में कार्ड उपयोग करने पर कैशबैक आदि दिया जाता है। इस कार्ड के जरिए 300 मर्चेंट्स पर ऑफर्स का फायदा उठा सकते हैं। (PNB Micro Rupay Credit Card)