Apple iPhone 15 : एप्पल आईफोन 15 इसी महीने होगी लॉन्च! लीक हुए स्पेसिफिकेशन और फीचर्स, जाने कीमत...
Apple iPhone 15: Apple iPhone 15 will be launched this month! Leaked specifications and features, know the price... Apple iPhone 15 : एप्पल आईफोन 15 इसी महीने होगी लॉन्च! लीक हुए स्पेसिफिकेशन और फीचर्स, जाने कीमत...




Apple iPhone 15 :
नया भारत डेस्क : एप्पल इस साल सितम्बर में Apple iPhone 15 को लॉन्च करने वाला है। एप्पल एनालिस्ट की एक रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी अपनी नई सीरीज में हार्डवेयर स्पेसिफिकेशन्स पर काफी काम करने वाली है। कंपनी विजन प्रो के लिए इकोसिस्टम बनाने के लिए हार्डवेयर पर काम करेगी। साथ ही एप्पल बेहतर अल्ट्रा वाइडबैंड चिप लेकर आ सकती है। इसका अपग्रेडेड चिपसेट बेहतर परफॉरमेंस के साथ पावर कंजम्प्शन भी कम करेगा। (Apple iPhone 15)
iPhone 15 के डिजाइन में होगा बदलाव
उम्मीद की जा रही है कि Apple अपने iPhone के स्टैण्डर्ड डिज़ाइन में कुछ बदलाव करेगा। iPhone 15 के लॉन्च के साथ, कंपनी को अपने नए डायनामिक आइलैंड फीचर को कम कीमत वाले मॉडल में भी पेश करने के लिए तैयार किया गया है। यह पहले केवल iPhone 14 Pro मॉडल तक ही सीमित था। रिपोर्ट्स की माने तो iPhone 15 में आगे की तरफ एक पंच-होल डिस्प्ले डिज़ाइन देखने को मिल सकता है, जो कि लंबे समय से हजारों एंड्रॉयड फोन पर देखा जा रहा है। (Apple iPhone 15)
यदि Apple स्टैण्डर्ड मॉडल के साथ नया डिज़ाइन पेश करता है, तो बहुत से लोग इसकी सराहना करेंगे क्योंकि पिछले साल एक जैसे डिज़ाइन पेश करने के चक्कर में कंपनी को भारी आलोचना झेलनी पड़ी थी। बैक कैमरे का डिज़ाइन वही रह सकता है क्योंकि अभी तक बैक में बदलाव के बारे में कोई अफवाह नहीं है। सबसे बड़े बदलाव में से एक ये होगा की अब एप्पल लाइटनिंग पोर्ट के बजाय यूएसबी टाइप सी पोर्ट का उपयोग करेगा। (Apple iPhone 15)
iPhone 15 के लीक हुए स्पेसिफिकेशन और फीचर्स
IPhone 15 में हुड के तहत Apple के बायोनिक A16 चिपसेट के साथ आएगा, जो पिछले साल के iPhone 14 Pro मॉडल में आया था। इस प्रोसेसर को कंपनी ने पिछले साल से यूज करना शुरू किया था। iPhone 15 को पिछले मॉडलों की तुलना में बड़े पैमाने पर अपग्रेड करने के लिए कहा गया है। 5G फोन में पीछे की तरफ 48-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा हो सकता है, जैसा कि हमने iPhone 14 सीरीज के प्रो मॉडल में देखा है। ऑप्टिकल जूम या LiDAR के लिए टेलीफोटो लेंस स्टैण्डर्ड मॉडल पर देखने को नहीं मिलेगा। (Apple iPhone 15)
iPhone 15 की कीमत (संभावित)
लीक की मानें तो आने वाले आईफोन की कीमत पुराने वर्जन आईफोन 14 के बराबर हो सकती है। याद दिला दें कि आईफोन 14 को भारत में 79,900 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च किया गया था। इस बात की बहुत अधिक संभावना है कि नए वर्जन की कीमत समान सीमा में हो सकती है। (Apple iPhone 15)