Samsung Galaxy S23 Ultra 5G : सैमसंग का धमाकेदार ऑफर! TV के साथ फ्री मिल रहा Samsung Galaxy S23 Ultra 5G स्मार्टफोन, जाने डिटेल...
Samsung Galaxy S23 Ultra 5G: Amazing offer from Samsung! Samsung Galaxy S23 Ultra 5G smartphone is available free with TV, know details... Samsung Galaxy S23 Ultra 5G : सैमसंग का धमाकेदार ऑफर! TV के साथ फ्री मिल रहा Samsung Galaxy S23 Ultra 5G स्मार्टफोन, जाने डिटेल...




Samsung Galaxy S23 Ultra 5G :
नया भारत डेस्क : दिवाली से पहले, सैमसंग ने फेस्ट ऑफर की घोषणा की है। जिसमें सैमसंग नियो QLED टीवी, OLED टीवी, QLED टीवी और क्रिस्टल 4K UHD टीवी सहित अपने बड़े स्क्रीन टेलीविजन पर रोमांचक ऑफर दे रहा है। इस सेल में सैमसंग अपने प्रीमियम टीवी की खरीद पर ग्राहकों को Samsung Galaxy S23 Ultra (जिसकी कीमत ₹1,24,999 है), फ्रीस्टाइल प्रोजेक्टर ( जिसकी कीमत ₹69,990 है), साउंडबार फ्री में दे रहा है। (Samsung Galaxy S23 Ultra 5G)
इतना ही नहीं, अगर आपके पास ICICI बैंक का क्रेडिट कार्ड है, तो आपको अलग से 15 हजार रुपये तक का इंस्टेंट डिस्काउंट भी मिलेगा। टीवी खरीदने वाले यूजर्स को कंपनी साउंडबार्स पर 46 पर्सेंट तक का डिस्काउंट भी दे रही है। ऑफर के बारे में अधिक जानकारी आप कंपनी की वेबसाइट से ले सकते हैं। (Samsung Galaxy S23 Ultra 5G)
फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स
QLED 4K with PANTONE validation टेक्नोलॉजी वाले इस टीवी में कई जबर्दस्त फीचर दिए गए हैं। टीवी में दिया गया डिस्प्ले 3840×2160 पिक्सल रेजॉलूशन वाले 98 इंच का शानदार डिस्प्ले के साथ आता है। टीवी में दिया गया है न्यूरल क्वांटम प्रोसेसर 4K पिक्चर इंजन से लैस है। यह इस टीवी की पिक्चर क्वॉलिटी को जबर्दस्त बनाता है। इसके अलावा टीवी में HDR10+, AI Upscale, 100% कलर वॉल्यूम, डायरेक्ट फुल ऐरे कॉन्ट्रास्ट और वाइड व्यूइंग ऐंगल दिया गया है। (Samsung Galaxy S23 Ultra 5G)
दमदार साउंड के लिए इस टीवी में वूफर के साथ 2.2 चैनल स्पीकर सेटअप दिया गया है। यह टीवी डॉल्बी ऑडियो को भी सपोर्ट करता है। इसमें कंपनी 40 वॉट के साउंड आउटपुट के साथ ऐक्टिव वॉइस ऐम्प्लिफायर भी दे रही है। इन सबके साथ टीवी का साउंड घर में थिएटर का फील देता है। टीवी में आपको ब्लूटूथ ऑडियो और बड्स ऑटो स्विच का भी फीचर मिलेगा। सैमसंग का यह टीवी Tizen Smart TV ओएस पर काम करता है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4 HDMI, 2 USB, वाई-फाई 5 और eARC/ARC जैसे ऑप्शन दिए गए हैं। (Samsung Galaxy S23 Ultra 5G)