Reliance Jio : अब 80 रुपये के मंथली खर्च में 11 महीने चलेगा सिम! मिलेगा फ्री कॉलिंग के साथ इंटरनेट डेटा और फ्री एसएमएस...

Reliance Jio: Now the SIM will last for 11 months at a monthly cost of Rs 80! You will get free calling along with internet data and free SMS... Reliance Jio : अब 80 रुपये के मंथली खर्च में 11 महीने चलेगा सिम! मिलेगा फ्री कॉलिंग के साथ इंटरनेट डेटा और फ्री एसएमएस...

Reliance Jio : अब 80 रुपये के मंथली खर्च में 11 महीने चलेगा सिम! मिलेगा फ्री कॉलिंग के साथ इंटरनेट डेटा और फ्री एसएमएस...
Reliance Jio : अब 80 रुपये के मंथली खर्च में 11 महीने चलेगा सिम! मिलेगा फ्री कॉलिंग के साथ इंटरनेट डेटा और फ्री एसएमएस...

Reliance Jio :

 

नया भारत डेस्क : जियो हमेशा ही यूजर्स के लिए सस्ते रिचार्ज प्लान लाती रहती है। कंपनी अपने महंगे प्लान में भी यूजर्स को ढेर सारी सर्विस देती है। अगर आप जियो यूजर हैं और एक ऐसा प्लान तलाश रहे हैं जिसमें लंबी वैलिडिटी के साथ फ्री कॉलिंग और डेटा की सुविधा मिले तो हम आपको एक शानदार रिचार्ज प्लान की जानकारी देने वाले हैं। (Reliance Jio)

जियो के पोर्टफोलियो में शार्ट टर्म से लेकर लॉन्ग टर्म वाले रिचार्ज प्लान मौजूद है। जियो की लिस्ट में ऐसा ही एक प्लान है जिसमें यूजर्स को 11 महीने की लंबी वैलिडिटी मिलती है। इस प्लान की मंथली कॉस्ट 100 रुपये से भी कम की है। इस प्लान में यूजर्स को फ्री कॉलिंग, इंटरनेट डेटा और फ्री एसएमएस की सुविधा मिलती है। (Reliance Jio)

रिलायंस जियो 895 रिचार्ज प्लान

Jio के 895 रुपये के रिचार्ज प्लान में 336 दिनों की वैलिडिटी मिलती है। अगर रिचार्ज साइकिल 28 दिन का देखें तो इसमें 12 साइकिल मिलते हैं और अगर 30 दिन के प्लान के हिसाब से देखें तो 11 महीने से ज्यादा की वैलिडिटी मिलती है। इस प्लान में 24GB डेटा ग्राहकों को मलिता है। इसमें 28 दिन के लिए 2GB डेटा मिलता है। अब अगर बात करें कॉलिंग की तो इसमें आपको अनलिमिटेड कॉलिंग मिलती है। प्लान में 28 दिन के लिए 50SMS मुफ्त मिलते हैं। कुल मिलाकर ये प्लान आपके बजट के लिहाज से काफी सस्ता है। (Reliance Jio)

ये है प्लान की मंथली कॉस्ट

अगर इस प्लान साइकिल 28 दिन का निकाले तो इसमें 28 दिन के लिहाज से ग्राहकों का खर्च करीबन 75 रुपये आएगा। अगस 30 दिन के हिसाब से खर्च देखें तो वह 81 रुपये आता है। ये प्लान ऐसे यूजर्स के लिए है जो कम कीमत में ज्यादा फायदे चाहते हैं। यही वजह है कि ये Jio का सबसे ज्यादा बिकने वाले प्लान्स की गिनती में शामिल है। (Reliance Jio)

इन ग्राहकों के काम आएगा प्लान

ये प्लान उन ग्राहकों के लिए फायदेमंद हैं जिनके पास 2 सिम है। दूसरी सिम उनके पास जियो की है और उसे सस्ते में पूरे साल चलाना चाह रहे हैं। उनके लिए ये प्लान काफी किफायती रहने वाला है। कम बजट में ये प्लान ज्यादा फायदे दे रहा है। आप इसे जियो ऐप या पेटीएम से खरीद सकते हैं। (Reliance Jio)