Google Play Service :फोन चोरी होने पर भी डाटा रहेगा Safe, कंपनी लाई तगड़ा अपडेट, देखे डिटेल्स...
Google Play Service: Data will remain safe even if the phone is stolen, company has brought a strong update, see details... Google Play Service :फोन चोरी होने पर भी डाटा रहेगा Safe, कंपनी लाई तगड़ा अपडेट, देखे डिटेल्स...




Google Play Service :
नया भारत डेस्क : गूगल द्वारा आयोजित किए गए गूगल I/O 2024 इवेंट में इस बार Android 15 को पेश नहीं किया गया था. लेकिन कंपनी ने इसे लेकर खास अपडेट शेयर किया है. नया एंड्रॉयड वेरिएंट पिक्सल सहित चुनिंदा डिवाइसों के लिए बीटा अवतार में पहले से ही उपलब्ध कराया जा चुका है. बताया जा रहा है कि इस साल एंड्रॉयड 15 में एक ज़रूरी सुविधा आएगी जो उन लोगों को राहत देगी जो अपना फोन खोने से डरते हैं. (Google Play Service )
Google ने इस नई सुविधा को ‘Anti theft’ कहा है, और अब सवाल ये है कि ये लेटेस्ट बीटा एंड्रॉयड 15 वर्जन में कैसे देखा जा सकता है कि ये कैसे लोगों का फोन चोरी होने या खो जाने पर उनके डेटा को बचाने में मदद कर सकता है. आइए जानते हैं…
टिपस्टर मिशाल रहमान ने जानकारी शेयर करते हुए बताया है कि एंड्रॉइड 15 पर ये सुविधा कैसे आ रही है, ये यूज़र्स के लिए क्या पेशकश करती है और इसकी तुलना ऐपल के ‘theft protection’ फीचर से कैसे की जाती है. (Google Play Service )
पता चला है कि Google इस सुविधा को काम करने के लिए AI का इस्तेमाल कर रहा है. लेकिन इससे इनकार नहीं किया जा सकता है कि आपके फोन की संभावित चोरी के संकेतों को समझने के लिए इसे जाइरोस्कोप, एक्सेलेरोमीटर जैसे सेंसर की मदद की भी आवश्यकता होगी. AI तकनीक फीचर को ये देखने में मदद करती है कि क्या फोन का इस्तेमाल करने का सामान्य पैटर्न बाधित हो गया है, और अगर यह कुछ अलग हरकत का पता लगाता है, तो फोन बिना कोई अलार्म बजाए खुद ही लॉक हो जाएगा. (Google Play Service )
इस फीचर सपोर्ट के बारे में अच्छी खबर ये है कि इस साल के आखिर में 10 या उससे ऊपर चलने वाले किसी भी एंड्रॉयड फोन को Google Play सर्विस के लिए एक अपडेट के माध्यम से एक्टिव किया जाएगा.
इतना ही नहीं इस मोड में डिवाइस को रीसेट करने का कोई भी संभावित प्रयास बेकार हो जाएगा क्योंकि Google आपके अकाउंट के क्रेडेंशियल मांगेगा जिसके बिना फोन को दोबारा सेट करना संभव नहीं होगा. (Google Play Service )